अम्बिकापुर

पत्नी की हत्या कर शव को मछली नदी की खोह में दफनाने के बाद गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने वाले सीएएफ जवान गिरफ्तार

अपनी पत्नी की हत्या कर शव को मछली नदी की खो में दफन करने के बाद गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने वाले सीएफएफ जवान को सरगुजा पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक आरोपी मनीष तिर्की सुपलगा मैनपाट द्वारा थाना कमलेश्वरपुर आकर गुम इंसान रिपोर्ट दर्ज कराया कि कुछ दिनों पूर्व प्रार्थी अपनी रिश्तेदार दिव्या गुलाब कुजूर साकिन नवानगर दरिमा से नोटरी के माध्यम से शादी किया था, जो शादी के कुछ दिनों बाद प्रार्थी की पत्नी घर से बिना बताये कहीं चली गई हैं जो खोजने से एवं रिश्तेदारों में पता करने पर पता नहीं चल रहा हैं, प्रार्थी की रिपोर्ट पर गुम इंसान दर्ज कर पता तलाश किया जा रहा था।
मामले की जांच दौरान परिजनों का बयान लिया गया जो प्रार्थी मनीष तिर्की द्वारा अपने बयान मे गुम महिला द्वारा 25 फरवरी को घर से बिना बताये चले जाना बताया गया था, मनीष तिर्की एवं गुम महिला का मोबाइल नंबर की तकनिकी जानकारी साइबर सेल से प्राप्त करने पर दिनांक 2/3/23 को प्रार्थी का गुम महिला से संपर्क होने की जानकारी प्राप्त हुई, पूछताछ मे प्रार्थी द्वारा विवाह का नोटरी दस्तावेज लेने हेतु संपर्क करना बताया, प्रार्थी के बयान पर संदेह होने पर गुम महिला के मोबाइल लोकेशन के आधार पर आस पास के सीसीटीवी फूटेज चेक किये गए जो प्रार्थी एवं गुम महिला को बस स्टैंड अम्बिकापुर में मिलना पाया गया।

बयान एवं सीसीटीवी फूटेज में विरोधाभास होने पर प्रार्थी मनीष तिर्की से हिकमतअमली से पूछताछ करने पर गुम महिला को अम्बिकापुर से अपने वाहन में बैठाकर ग्राम सुपलगा लाना बताया एवं गाँव के पास ही स्तिथि मछली नदी मे काम का बहाना कर अपनी पत्नी को साथ मे ले गया और मौका पाकर अपनी पत्नी के गले को पानी मे डूबाकर हत्या कारित करना एवं महिला के शव को मछली नदी के पानी के खोह मे तार से बांधकर छिपा देना स्वीकार किया गया, आरोपी के निशानदेही पर गुम महिला दिब्या रानी कुजूर का शव उक्त खोह से बरामद किया गया हैं, आरोपी मनीष तिर्की साकिन सुपलगा कमलेश्वरपुर द्वारा घटना कारित करना स्वीकार किये जाने पर आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाए जाने से सदर धारा 302, 201 भा.द.वि का अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत कार्यवाही कर गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जाता हैं।

सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी कमलेश्वरपुर निरीक्षक विजय प्रताप सिंह, थाना प्रभारी दरिमा निरीक्षक जॉन प्रदीप लकड़ा, उप निरीक्षक राजेश पांडे, रामनरेश गुप्ता, सहायक उपनिरीक्षक विवेक पांडे, महिला आरक्षक सविता पैकरा, आरक्षक परवेज फिरदौसी, विजय प्रताप सिंह, अमित टोप्पो, देवदत्त सिंह, अभय चौबे, साइबर सेल से प्रधान आरक्षक भोजराज पासवान, सुयश पैकरा, जितेश साहू, कण्ट्रोल रूम से ऑपरेटर गणेश शामिल रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button