उपलब्धि: शास. राजमोहिनी देवी गर्ल्स पीजी कॉलेज को मिला ‘ए’ ग्रेड
अंबिकापुर। शासकीय राजमोहिनी देवी गर्ल्स पोस्ट ग्रेजुएट कालेज अंबिकापुर को राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक) द्वारा ए ग्रेड दिया गया है। शासकीय गर्ल्स कॉलेज सरगुजा संभाग में ए ग्रेड पाने वाला सरगुजा संभाग का प्रथम शासकीय महाविद्यालय है। इसके पूर्व नैक की टीम द्वारा महाविद्यालय को बी प्लस ग्रैंड दिया गया था। कालेज प्रबंधन ने बताया कि बेहतर ग्रेडिंग के लिए शिक्षा गुणवत्ता में सुधार, स्मार्ट क्लास रूम, आनलाइन मूल्यांकन, व्यवस्थित और साफ परिसर, अध्ययन, कला केंद्र समेत तमाम सुविधाएं बेहतर की गईं।प्रबंधन ने बताया कि ए ग्रेड प्राप्त करने के लिए हर बिंदु पर कालेजों को तैयार होना पड़ता है।
नैक और ग्रेडिंग को समझें
राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद एक संस्थान है, जो केंद्रीय स्तर पर कार्य करता है। उच्च शिक्षा व अन्य शिक्षा संस्थानों में प्रत्येक पांच वर्ष में नैक की ग्रेडिंग प्रक्रिया की जाती है। इसमें केंद्रीय टीम शिक्षा गुणवत्ता व अध्ययन सुविधाओं के पैमाने पर कालेजों व विश्वविद्यालयों को परखती है। इसके बाद ग्रेडिंग के आधार पर कालेजों को अनुदान प्राप्त होता है। नैक की ग्रेडिंग ए डबल प्लस, ए प्लस ए, ए, बी डबल प्लस, बी प्लस बी, बी और सी ग्रेड दी जाती है।
CGPA के आधार पर होती है ग्रेडिंग-
यूजीसी ने ग्रेडिंग को 7 श्रेणियों में रखा है. अगर सीजीपीए 3.76 से 4 के बीच है तो कॉलेज को ए प्लस प्लस ग्रेड मिलता है. इसका मतलब है कि कॉलेज सबसे बेहतर है. इसी तरह से सीजीपीए के आधार पर एक प्लस, ए, बी प्लस प्लस, बी प्लस, बी, सी और डी ग्रेड दिए जाते हैं.
इस उपलब्धि को प्राप्त करने में शासकीय राजमोहिनी देवी गर्ल्स पीजी कॉलेज की प्राचार्या डॉ ज्योति सिन्हा के मार्गदर्शन में,डॉ मुकुल रंजन गोयल, डॉ.अलका जैन,अखिलेश द्विवेदी, संजय जैन डॉक्टर हीरा प्रसाद यादव जितेंद्र गुप्ता आनंद कुमार आरपी सिंह नरेंद्र मिश्रा अनुज सिंहा की टीम का प्रयास रहा।