“मेरा भी चेहरा सीएम के लिए था, हर कोई बनना चाहता है मुख्यमंत्री”- स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव का बयान
प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री एवं कांग्रेस के कद्दावर नेता टीएस सिंहदेव का एक बड़ा बयान सामने आया है. टीएस सिंहदेव ने कहा है कि हर कोई मुख्यमंत्री बनना चाहता है और अगर उन्हें मौका मिला तो वो भी सीएम बनेंगे.
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हर कोई मुख्यमंत्री बनना चाहता है. मेरा चेहरा भी सीएम पद के लिए था. मौका मिला तो मैं भी सीएम बनूंगा और जनता के लिए काम करूंगा. प्रधानमंत्री के चेहरे पर उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि पीएम के चेहरे के लिए चुनाव इस बात पर निर्भर करता है कि किस पार्टी की राष्ट्रीय स्तर पर अधिक उपस्थिति है।
टीएस सिंहदेव ने पहले कहा था कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार बनते वक्त सीएम पद को ढाई-ढाई साल के लिए उनके और भूपेश बघेल के बीच बांटने की बात हुई थी। उन्होंने ढाई साल बीतने के बाद कांग्रेस आलाकमान से खुद को सीएम बनाने की मांग भी की थी। अब तक कांग्रेस नेतृत्व ने इस बारे में कुछ भी नहीं कहा है। वहीं, टीएस सिंहदेव और भूपेश बघेल के बीच तकरार और तनातनी सार्वजनिक तौर पर भी हो चुकी है। यहां तक कि स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव एक बार भूपेश बघेल के खिलाफ नाराजगी दिखाते हुए विधानसभा से वॉकआउट तक कर गए थे।