गोंडवाना समग्र विकास क्रांति आंदोलन के तत्वाधान में बडा़देव महापूजन एवं युवा सम्मेलन का ग्राम हरिहरपुर में हुआ आयोजन
उदयपुर । ग्राम पंचायत साल्ही के आश्रित ग्राम हरिहरपुर में बड़ी हर्षोल्लास के साथ बडा़देव महापूजन एवं युवा सम्मेलन का आयोजन हुआ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय जयनाथ सिंह केराम जी राष्ट्रीय प्रवक्ता गोंगपा एवं विशिष्ट अतिथि संजय सिंह कमरो जी गोंगपा प्रदेश अध्यक्ष छ.ग.एवं रघुनाथ मरकाम जी आदिवासी नेशनल पीपुल फेडरेशन उपाध्यक्ष छ. ग. के गरिमामय उपस्थिति में सम्पन्न हुआ कार्यक्रम की अध्यक्षता नवल सिंह वरकड़े जी गोंगपा जिलाध्यक्ष जिला सरगुजा तथा मंच संचालन विजय सिंह कोर्राम सरपंच ग्राम पंचायत साल्ही के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 10:30 बजे से बड़ादेव पेन ठाना में भूमका, बैगाओं के द्वारा गोंडी विधि विधान से गांव के देवी देवताओं एवं बड़ादेव जी का सेवा गोंगो (पूजा अर्चना) किया गया तत्पश्चात पारम्परिक लोक नृत्य बायर (गौरा) ढोल नगाड़ा के साथ कलश यात्रा निकाली गई। तथा नृतक दलों द्वारा पारंपरिक वेश- भूषा के साथ मनमोहक प्रस्तुती देते हुए समां को बांधे रखा। तत्पश्चात सायं 5:30 बजे से 7:00 बजे तक कार्यक्रम में दूर दराज से पधारे सभी अतिथियों को जलपान (भोजन) कराया गया । तत्पश्चात वक्ताओं के द्वारा सभा उद्बोधन किया गया । उद्बोधन के पश्चात् रात्रि कालीन में “गोंडवाना तूफान” भानू रंगीला जी के द्वारा समाज को जगाने, प्रेरित करने हेतु रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का छटा बिखेरते हुवे गीत संगीत के माध्यम से पेनवासी दादा हीरा सिंह मरकाम जी के संदेशों एवं विचारों को समाज के लोगों तक पहुंचाने का प्रयास किए हज़ारों की संख्या में उपस्थित रहे।जिस कार्यक्रम में उदयपुर एवं लखनपुर क्षेत्र के विभिन्न गांवों से हजारों की संख्या में उपस्थित होकर समाज को आर्थिक समाजिक सांस्कृतिक राजनैतिक एवं शैक्षणिक क्षेत्र में आगे आने हेतु संकल्पित हुए तथा युवाओं में नई क्रान्ति का आगाज हुआ कार्यक्रम का आयोजन गोंडवाना समग्र विकास क्रांति आंदोलन के बैनर तले किया गया ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से बालसाय कोर्राम उमा सिंह सरूता रघुनाथ मरकाम श्रवण सिंह वरकड़े रामलखन सिंह कोर्राम गोविंद सिंह वरकड़े देवेन्द्र पन्द्राम चंदन सिंह पोर्ते मोहर साय कोर्राम मंगल साय मरपच्ची ठाकुर ओरकेरा गनेश्वर सिंह टेकाम श्रीपाल पोर्ते चन्द्रभान सोरी अवधेश पैकरा इन्द्र देव उर्रे रैमुनिया करियाम मतिबाई पोर्ते मसत राम कमरों मदन सिंह करियाम रामजीत आरमोर अम्बिका पोर्ते सुखनंदन पोर्ते मुन्शीप्रसाद पोर्ते आलेख मराबी तेजूराम पोर्ते खेम साय कोर्राम सजन ओरकेरा देवसिंह ओरकेरा सीता राम पोर्ते सुन्दरी टेकाम कंचन देवी कोर्राम सीमा कोर्राम ठाकुर कोर्राम ठाकुर ओरकेरा रघुनाथ ओरकेरा धरम सिंह मरपच्ची अर्जुन ओरकेरा धनसाय पावले इन्द्रजीत कोर्राम एवं आस पास के सरपंच पंच सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी तथा समाज के सगाजन हजारों की संख्या में उपस्थित रहे।