स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर मितानिनों की भूमिका ग्रामीण क्षेत्रों में महत्वपूर्ण : राजकुमारी मितानिन सेक्टर स्तरीय बैठक में शामिल हुईं जिला पंचायत अध्यक्ष, मानदेय बढ़ाने मुख्यमंत्री को पत्र लिखने दिया आश्वासन
पोड़ी मोड़- प्रतापपुर।सूरजपुर जिला पंचायत अध्यक्ष राजकुमारी-शिवभजन मरावी मितानिनों के सेक्टर स्तरीय बैठक में शामिल हुईं, प्रतापपुर के रमकोला में हुई बैठक में मानदेय बढ़ाने की मांग पर मुख्यमंत्री को पत्र लिखने का आश्वासन दिया।
बैठक की शुरुआत में उन्होंने मितानिनों को दवाइयों का वितरण किया गया,इस दौरान मितानिनों ने अध्यक्ष को अपनी समस्यायों से अवगत कराते हुए बताया कि उन्हें गांव में चौबीस घंटे काम करना पड़ता है इस हिसाब से उनका मानदेय बहुत कम है।अपने खर्च में ही उन्हें बैठकों या अन्य काम से मुख्यालय जाना पड़ता है,उनका मानदेय बढ़ाने के साथ अन्य सुविधाएं देने शासन को पहल करनी चाहिए।उन्होंने अपनी उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कहा कि हमेशा उन्हें लेकर वादे तो किये जाते हैं लेकिन उनके हितों को लेकर कोई निर्णय नहीं लिए जाते हैं।
मितानिनों की बाते सुनने के बाद अध्यक्ष राजकुमारी मरावी ने कहा कि वे भी मितानिन के रूप में कुछ सालों तक काम कर चुकी हैं इसलिए उन्हें पता है कि आप लोगों का काम कितना कठिन है।स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर मितानिनों की भूमिका ग्रामीण क्षेत्रों में महत्वपूर्ण है।उन्होंने मितानिनों को आश्वस्त करते हुए कहा कि वे प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल को मानदेय बढ़ाने और अन्य समस्याओं को लेकर पत्र लिखेंगी।उनके पति व प्रतिनिधि शिवभजन मरावी ने मितानिनों से कहा कि आप लोगों का सहयोग हमेशा उन्हें मिला है,जितना सम्भव होगा वे भी आप लोगों की मदद करेंगे। इस दौरान रमकोला सरपंच मोहर साय, अनिल गुप्ता, कुंदन मिश्रा, कामेश्वर गिरी,मितानिन सुशीला, जिरापती,आसमां खातून,राजकुमारी,मोहरमनिया,श्यामपति, लीलावती, फुलबसिया सहित सेक्टर की मितानिन बड़ी संख्या में उपस्थित थीं।