ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने ट्विटर प्रोफाइल से भाजपा का नाम हटाया….मध्यप्रदेश सरकार के भविष्य को लेकर अफवाहें शुरू
भोपाल: ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने ट्विटर प्रोफाइल से बीजेपी का नाम हटा दिया है उसके स्थान पर पब्लिक सर्वेंट कर दिया है । इसको लेकर अफवाहों का बाजार गर्म है ।गौरतलब है कि ज्योतिरादित्य कुछ दिनों पूर्व ही होली के दिन 10 मार्च को कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे और उनके समर्थक 22 विधायकों ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था जिसके कारण मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार अल्पमत में आ गई थी और विधानसभा में शक्ति परीक्षण से पूर्व कमलनाथ को मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा देना पड़ा था। इसके बाद शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनी थी।
ध्यान देने की बात यह है की ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस छोड़ने से पूर्व भी अपने ट्विटर प्रोफाइल से कांग्रेस का नाम हटा दिया था । अब देखने वाली बात यह है की इस बार टि्वटर प्रोफाइल से भाजपा का नाम हटाना अपने समर्थक विधायकों को उपचुनाव में टिकट दिलाने के लिए महज प्रेशर पॉलिटिक्स है या भविष्य की किसी राजनीति की ओर संकेत है ।