बलरामपुर जिले के एकलव्य आवासीय विद्यालयो में शिक्षको एवं स्टाफ नर्स के पद पर भर्ती हेतु वॉक-इन-इन्टरव्यू 18 जुलाई को..
बलरामपुर । बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए अस्थायी रूप से हिन्दी/अंग्रेजी सीबीएसई पैटर्न पर शाला संचालन हेतु निर्धारित मानदेय पर अतिथि शिक्षक टीजीटी गैर शैक्षणिक पदों की पूर्ति हेतु 18 जुलाई 2022 को प्रातः 11 बजे से अपरान्ह 04.00 बजे का वॉक इन इंटरव्यू का आयोजन कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास बलरामपुर में किया गया है। जिसमें अंग्रेजी माध्यम के टीजीटी गणित के लिए 06 पद, टीजीटी अंग्रेजी के लिए 06 पद, टीजीटी विज्ञान के लिए 05 पद, टीजीटी कला के लिए 05 पद एवं टीजीटी संस्कृत के लिए 01 पद, टीजीटी हिन्दी के लिए 02 पद, खेलकूद प्रशिक्षण योग अनुदेशक के लिए 04 पद, संगीत शिक्षक के लिए 06 पद तथा स्टॉफ नर्स के लिए 04 रिक्त पदों पद भर्ती किया जाना है।
भर्ती हेतु पात्रता, शर्तें और आवेदन पत्र प्रारूप कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास बलरामपुर के सूचना पटल तथा जिले के वेबसाइट बलरामपुर डॉट जीओव्ही डॉट इन पर का अवलोकन किया जा सकता है।