सर्पदंश से 7 वर्षीय बालक की मौत जिंदा सांप और बालक को उपचार के लिए लेकर पहुंचे थे अस्पताल
लखनपुर । बीती रात ग्राम कुन्नी के ग्रामीण जिंदा साप व सर्पदंश से घायल बालक को उपचार के लिए लेकर लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे जहां डॉक्टरों ने जांच उपरांत 7 वर्षीय बालक को मृत घोषित कर दिया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक लखनपुर थाना क्षेत्र के कुन्नी पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम कुन्नी के तहसीलदार पारा में गोपाल पिता बृजलाल इंदवार जाती खड़िया उम्र लगभग 7 वर्ष 29 मई दिन रविवार की रात लगभग 8:00 बजे घर के कमरे में पिता के साथ जमीन पर सोया हुआ था। सोए हुए बालक के गर्दन में करैत साप के काटने के दौरान बालक के शोर मचाने के बाद चाचा रामचरन पिता धीरसाय द्वारा करैत साप को खींचकर बालक के गर्दन से छुड़ाया। तथा परिवारजनों के द्वारा एंबुलेंस 108 को फोन किया गया । सूचना मिलते ही 108 कि टीम ग्राम कुन्नी पहुची बालक के चाचा जिंदा सांप को हाथ में पकड़ कर सांप काटने से घायल बालक को उपचार के लिए लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य लेकर आए जहां डॉक्टर ने जांच उपरांत बालक को मृत घोषित कर दिया तो वही जिंदा सांप लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी और अस्पताल में अफरा तफरी मच गई अस्पताल में भर्ती मरीजों के परिजनों ने वीडियो बनाना शुरू कर दिया। 30 मई दिन सोमवार की सुबह लगभग 10:00 बजे घटना की सूचना लखनपुर पुलिस को दी गई लखनपुर पुलिस मौके पर शव का पंचनामा कार्रवाई कर शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सुपुर्द किया गया। लखनपुर पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी है। घटना के बाद से परिवारजनों व गांव में शोक व्याप्त है।