कोरोना को हराकर 9 मरीज हुए डिस्चार्ज…..अब तक 17 मरीज संभागीय कोविड-19 अस्पताल से हो चुके हैं डिस्चार्ज …कोविड अस्पताल में अब 59 मरीजों का उपचार जारी

अम्बिकापुर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं अस्पताल अधीक्षक डॉ. पीएस सिसोदिया ने बताया है कि आरटीपीसीआर रिपोर्ट निगेटिव आने पर संभागीय कोविड़ अस्पताल अम्बिकापुर से आज 9 मरीजो को डिसचार्ज किया गया है।इनमें सरगुज़ा जिले के 2,बलरामपुर जिले के 6 तथा कोरिया जिले के 1 मरीज शामिल है। वर्तमान में सरगुजा जिले के 2,सूरजपुर जिले के 1, बलरामपुर जिले के 11, कोरिया जिले के 30, एवं जशपुर जिल के 15 मरीजों के ईलाज जारी है। 1 जून को भर्ती माइल्ड सिम्पटोमेटिक सभी मरीजों के स्वास्थ्य में सुधार है ।4 जून को 13 मरीजों का प्रथम सैम्पल जांच रिपोर्ट के लिए भेजा गया है।बाकि सभी सैंपल जांच रिर्पोट अपेक्षित है। चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ द्वारा सतत् निगरानी कर उपचार किया जा रहा है। मरीजों का बी.पी पल्स एवं ऑक्सीजन सेचूरेशन एवं अन्य वाईटल्स सामान्य है।