अम्बिकापुर

भाजपा किसान मोर्चा सरगुजा ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से लाभान्वित किसानों को तिलक लगाकर,अंगवस्त्र व श्रीफल देकर किया सम्मानित

अंबिकापुर । भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय संगठन के आह्वान पर भाजपा किसान मोर्चा सरगुजा के जिला अध्यक्ष जनमेजय मिश्रा के मार्गदर्शन में व किसान मोर्चा दरिमा मंडल अध्यक्ष श्रवण कुमार सिंह के नेतृत्व में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से लाभान्वित किसानों को तिलक लगाकर, भगवा गमछा व श्री फल देकर सम्मानित किया, प्रधानमंत्री किसान सम्मान कार्यक्रम को भाजपा किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष जी ने संबोधित करते हुए कहा कि किसानों का मान और सम्मान रखने के लिए भारतीय जनता पार्टी हमेशा से आगे आई है जिसमें पूज्य अटल बिहारी वाजपेई जी प्रधानमंत्री थे तो पहली बार किसानों के फसलों की बीमा करवाई गई थी जब छत्तीसगढ़ में भाजपा की सत्ता थी डॉ रमन सिंह के नेतृत्व में तब पहली बार धान का समर्थन मूल्य 700 से बढ़ाते हुए 1500 प्रति क्विंटल किया था आज वही समर्थन मूल्य नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में 1940 रुपया किया गया है जबकि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार भूपेश जी के नेतृत्व में 2500 रुपए समर्थन मूल्य देने का वादा कर आज वह मुकर रही है किसान मोर्चा द्वारा कल ही पूरे प्रदेश में छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया गया क्योंकि राजीव गांधी न्याय योजना के तहत चार किस्तों में समर्थन मूल्य के एवज में दिया जा रहा था जिसमें अंतिम किस्त में यही भूपेश सरकार ने किसानों के 40% राशि को काट लिया गया है जब नरेंद्र मोदी किसानों के मान सम्मान को बढ़ाने के लिए उनके खाते में प्रत्येक वर्ष किसान सम्मान निधि के तहत 6000रुपए दिया जा रहा है ताकि किसान समय पर अपना खाद बीज खरीद सके, वही कांग्रेस के द्वारा सरगुजा के किसानों को जबरिया गोबर का खाद दिया जाना तुगलकी फरमान है प्रति एकड़ पीछे 1 क्विंटल गोबर का खाद जबरिया दिया जा रहा है जबकि खादों की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु माननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में नीम कोटेड यूरिया की आपूर्ति की,भाजपा किसान मोर्चा के महामंत्री मनोज कंसारी जी ने अपने वक्तव्य में कहां की कांग्रेस की सरकार सिर्फ पब्लिक को छलने का काम करती है उन्होंने छत्तीसगढ़ में 36 वादे किए थे एक भी वादे निभाने में सफल नहीं हो पाए चाहे बुजुर्गों को 1000 पेंशन देने की बात हो चाहे युवाओं को 25 सो रुपए बेरोजगारी भत्ता देने की बात हो चाहे छत्तीसगढ़ में प्रत्येक वर्ष दो लाख युवाओं को रोजगार मुहैया करने की बात हो अपने हर वादे पर असफल यह कांग्रेस सरकार ना तो किसान हितेषी न युवा हितेषी ना महिला हितेषी ना बुजुर्गों के हितेषी है निश्चित रूप से आने वाले 2023 के चुनाव में पूरे जवान वह किसान मिलकर कांग्रेस की सत्ता पलटने में कामयाब होंगे, किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष काशी केसरी ने कहा कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार झूठे वादे करके सरकार में आई है व किसी भी रूप में किसान हितैषी नहीं है बिजली बिल माफ करने की बात कही थी लेकिन आज तक सारे किसान जस्ट दुगना बिल पटा रहे हैं वही ड्रिप इरिगेशन के माध्यम से 70% सब्सिडी में किसानों को संसाधन मुहैया कराना था लेकिन यह कांग्रेस सरकार पूरी तरह योजना को ही बंद कर दी, भाजपा मंडल के महामंत्री राजू सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार सत्ता में आने के लिए गंगाजल की झूठी कसम खाकर सत्ता में आ तो गई लेकिन 2023 में यहां के किसान निश्चित रूप से लोटा में पानी रखकर कसम खाते हुए उनकी सत्ता को उखाड़ फेंकने के लिए संकल्पित हैं इस किसान मोर्चा के किसान सम्मान कार्यक्रम को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की संयोजिका श्रीमती अरुणा सिंह प्रधानमंत्री आवास के बारे में किसानों को बताया कि जब से छत्तीसगढ़ में भूपेश की सरकार आई है प्रधानमंत्री आवास में ग्रहण सा लग गया है और हर गरीब व्यक्ति जिनको घर मिलना है उनको घर का सपना ही अधूरा रह गया है किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष श्रवण सिंह ने भी संबोधित किया और मंच का संचालन मनोहर सिंह ने किया और आभार किसान मोर्चा मंडल महामंत्री धंगरा सिंह ने किया।

दरिमा मंडल के मोहनपुर में किसान मोर्चा के द्वारा रामचरण पटेल, लोधा राम, सहस राम, खेदलु राम, बंधन राम, सोनसाय ,भटकुल, राजकुमार, सुख सागर, सुखा राम,बोखा राम,बड़ख राम,नान बाबू,दिलसु,बहादुर,देवधर,श्रवण चौहान, कमल,राजू,गेंद राम,परमानंद आनंद,बुधना, बंशी,चैन साय, मनोहर,बोलवा के साथ-साथ और भी कई किसानों को सम्मानित किया गया इस कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहे किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष जन्मेजय मिश्रा ,भाजपा मंडल महामंत्री राजू सिंह ,किसान मोर्चा महामंत्री मनोज कंसारी ,किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष काशी केसरी, बेटी बचाओ बेटी अभियान की संयोजिका अरुणा सिंह, महिला मोर्चा जिला महामंत्री उमा पांडे ,भाजपा किसान मोर्चा दरिमा मंडल अध्यक्ष श्रवण कुमार सिंह,जिला सोसल मीडिया प्रभारी अमित पटेल, छोटे लाल माथुर, किसान मोर्चा मंडल महामंत्री मनोज प्रसाद, भूपेंद्र सिंह, किसान मोर्चा मीडिया प्रभारी नंदकिशोर ताम्रकार, महामंत्री धंगरा सिंह, मंडल सोसल मीडिया प्रभारी मनोहर सिंह के साथ साथ किसान मोर्चा के कार्यकर्ता व किसान शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button