छत्तीसगढ़सरगुजा संभाग
6 टन कोयला सहित ट्रैक्टर जप्त चालक पर हुई कार्रवाई
लखनपुर विगत 3 जून की रात गश्त के दौरान लखनपुर पुलिस ने 3 टन अवैध कोयला ट्रैक्टर सहित तथा 3 टन कोयला लावारिस हालत में जमीन पर पड़ा हुआ जप्त किया है तथा अवैध कोयला ट्रैक्टर में ले जाते चालक परमेश्वर गोड़ पिता जय वरण गोड़ 22 वर्ष निवासी गुमगरा खुर्द को गिरफ्तार कर धारा 41(1—4) जा.फा। 379 के तहत रिमांड पर जेल भेजा हैं। उक्त पकड़े गए 6 टन कोयले की अनुमानित राशि 20000 रुपये बताई जा रही है गश्त के दौरान पुलिस टीम ने ग्राम परसोली कला अंतर्गत नागमाडा खदान के समीप कोयला को मुखबिर की सूचना पर जप्त कर थाना परिसर लाया गया।