रमेश खट्टर बने प्रगतिशील सतनामी समाज कोरिया के जिलाध्यक्ष
सतनामी समाज को एक सार्वभौमिकता व व्यापकता की ओर ले जाने के लिए प्रदेश सतनामी समाज के सरगुजा संभाग अध्यक्ष यूथ संजय सायसेरा द्वारा बुधवार को रमेश खट्टर (बिट्टू) असिस्टेंट क्रेडिट मैनेजर HDFC बैंक मनेन्द्रगढ़ को प्रगतिशील सतनामी समाज के नेतृत्व के लिए कोरिया का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया। उन्होंने कहा कि समता मूलक समाज के लिए युवाओं का योगदान जरूरी है। युवा शक्ति राष्ट्र की रीढ़ है। इसलिए सभी युवाओं को सामाजिक एकता के लिए आगे आना चाहिए।
जिला अध्यक्ष बनने पर रमेश खट्टर ने प्रदेश एवं संभाग के पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा संभाग से जो जिम्मेदारी दी गई है उसका मैं बखूबी निर्वहन करूँगा। उन्होंने युवाओं से कहा कि सतनामी समाज एक जागरुक समाज है जिसमें नशामुक्ति सहित समाज के कुरितियों को दूर करने में युवाओं की भागीदारी जरुरी है। समाज में एकता स्थापित करने के सभी ब्लॉकों में प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों की नियुक्ति की जाएगी।