
रायपुर : वित्त विभाग द्वारा आदेश जारी किया गया कि शासन द्वारा उन पदो पर नियुक्ति संबंधी कोई रोक नहीं लगाई गई है जिसकी भारती प्रक्रिया पहले ही पूरी हो चुकी है। संबंधित विभाग नियुक्ति आदेश जारी कर सकते हैं किंतु उससे पहले उन्हें वित्त विभाग से अनुमति लेनी होगी। इस आदेश से शिक्षक भर्ती सहित अन्य पदों पर सफल होने के बाद नियुक्ति की बाट जोह रहे अभ्यर्थियों को कुछ दिन और इंतजार करना होगा क्योंकि अब विभाग नए सिरे से वित्त विभाग से अनुमति की प्रक्रिया प्रारंभ करेगा इसमें वक्त लग सकता है ।