मोटरसाइकिल चोरी गैंग का खुलासा.. बगीचा सीतापुर और बतौली क्षेत्र के संदिग्ध लड़के अंबिकापुर में किराए के मकान में रहकर दे रहे थे चोरी की घटनाओं को अंजाम.. शहर में बिना वेरीफिकेशन के किरायेदारों को मकान किराए पर देने वाले मकान मालिकों पर भी अब कड़ाई
अंबिकापुर । शहर में आए दिन हो रही चोरी की घटना में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु पुलिस उच्चाधिकारियों द्वारा कोतवाली पुलिस को निर्देशित किया गया था . थाना अंबिकापुर से टीम गठित कर पिछले कुछ दिनों से लगातार चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से लगातार सतत् पेट्रोलिंग व पुराने संदिग्धों की चेकिंग किया जा रहा था जो इसी बीच जरिए मुखबिर सूचना मिली कि बगीचा सीतापुर व बतौली क्षेत्र के कुछ संदिग्ध लड़के अंबिकापुर में किराए के मकान में रह कर वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं कि दिनांक 28 .10 .21 को पुलिस टीम के द्वारा क्षेत्र में संदेही हुकेन्द्र यादव, सोहन साय, अमेरिकन, दीपक, सांसद उर्फ सोनू, श्रवण गुप्ता, फिरोज पैकरा, को पकड़कर कड़ाई से पूछताछ करने पर अंबिकापुर शहर व बतौली क्षेत्र से चोरी करना बताए जो थाना अंबिकापुर के अपराध क्रमांक 790 / 21, 1163 / 21 थाना बतौली के अपराध क्रमांक 125 / 21, 71 / 21 धारा 379 भा द स के प्रकरण में आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 03 नग मोटरसाइकिल कीमती करीब ₹250000 का जप्त किया जाकर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है की संपूर्ण कार्यवाही में थाना अंबिकापुर सीतापुर एवं बतौली व साइबर सेल के संयुक्त पुलिस टीम निरीक्षक राहुल तिवारी निरीक्षक विजय प्रताप सिंह उप निरीक्षक ओपी यादव, नरेश गुप्ता, रूपेश नारंग, सहायक उपनिरीक्षक विनय कुमार सिंह, सुमन कौशिक, प्रमोद पांडे, भूपेश सिंह, डा केश्वर, प्रधान आरक्षक धर्मेंद्र श्रीवास्तव, बालमुकुंद सिंह, सुधीर सिंह आरक्षक जयदीप सिंह, बृजेश राय, जितेश साहू, रुपेश महंत, सत्येंद्र दुबे, राकेश शर्मा, भोजराज पासवान, शिवराजवाडे, इजहार अहमद, सूयस पैकरा, जानकी, संजीव चौबे, कुंदन सिंह, विकास, वीरेंद्र, रिंकू गुप्ता, शामिल रहे है
अतः लगातार चोरी की घटनाओं को देखते हुए पुलिस ने शहर में बिना वेरीफिकेशन के किरायेदारों को मकान किराए पर देने वाले मकान मालिकों पर भी अब कड़ाई से कार्रवाई किया जाना सुनिश्चित किया है,
एवं अब तक कि आरोपियों से पूछताछ में गैंग का सरगना पूर्व में थाना बतौली क्षेत्र के अपराध में फरार अमेरिकन के द्वारा बताया गया कि वह वाहनों को चोरी करने के बाद सीतापुर के वाहन मकैनिकों के पास गाड़ियों को बेच दिया करता था जिस पर आगे की कार्यवाही जारी है…