डबरी निर्माण कार्य में काम करके रुपये के लिए मजदूरों को दर-दर भटकना पड़ रहा है…..
देवबरसन सरूता हिंद शेखर न्यूज़ रामचंद्रपुर। जनपद पंचायत रामचंद्रपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत भितियाही में मनरेगा योजना के अंतर्गत राजू पिता धर्मजीत का नया डबरी निर्माण का कार्य सन 2020-21 मे स्वीकृति हुआ था। मार्च माह में डबरी निर्माण का काम किए हैं लेकिन आज तक मजदूरों को मजदूरी भुगतान नहीं किया गया है मजदूर चक्कर काट काट कर परेशान हो चुके हैं अब तो उन्हें लगता है कि मजदूरी भी नहीं मिलेगा। निर्माण कार्य आज तक अधूरा है हितग्राही के द्वारा स्वीकृति राशि का जानकारी मांगने पर नहीं बताते हैं, की कितना का डबरी पास हुआ था और रोजगार सहायक सचिव के ऊपर भी भ्रष्टाचार का आरोप लग चुका है ।
रामजीत पिता साहेब के नाम से डबरी निर्माण का कार्य स्वीकृति हुआ था लेकिन आज तक कोई डबरी निर्माण हितग्राही के जमीन में नहीं हो सका पूरा रुपए डकार गए हैं।
भया राम पिता करीमन के नाम से नया डबरी निर्माण कार्य स्वीकृति हुआ था लेकिन 10 मजदूर के जगह 76 मजदूरों की मजदूरी भरकर फर्जी तरीके से रुपए डकार गए हैं। भया राम पिता करीमन के डबरी आज तक अधूरा है।