जशपुर

एक ही परिवार में एक साथ 3 मौते, प्रशासन के हाथ पांव फुले प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची, पूरे इलाके में मचा हड़कंप

मुकेश अग्रवाल पत्थलगांव
शहर से 1 किलोमीटर दूर महुवा टिकरा बस्ती में अचानक तीन मौत प्रशाशन में मचा हड़कंप
महुवा टिकरा बस्ती में अचानक हुई तीन मौत से प्रशाशन से लेकर पूरे शहर में हड़कंप मच गया है। बीती रात को 70 वर्ष के राम प्रसाद सोनी की मौत हो गई तड़के सुबह रामप्रसाद की नतनिन लछमी सोनी की घर मे और आज मंगलवार को ही एक 16 वर्षीय पूजा सोनी की पत्थलगांव अस्पताल में मौत हो गई है इन अचानक हुई मौत ने शहर के लोगो को मुष्किले में डाल दिया है। जहां ये तीनो एक ही घर के लोग है। एक ही घर के तीन लोगों की हुई अचानक मौत से प्रशाशन से लेकर स्वास्थ विभाग ने आनन फानन में महुवा टिकरा पहुच कर हालात का जायजा लेने में जुट गए सिविल अस्पताल के बीएमओ डॉक्टर जेम्स मिंज ने बताया कि 70 वर्ष के रामप्रसाद की कल मौत हुई थी और मंगलवार को एक 14 वर्षीय एक 16 वर्षीय लड़की जो आपस मे बहन थी उनकी भी मौत हुई है। अभी तक हमे जो सूचना प्राप्त है। उसमें ये पता चला है कि हल्का हल्का सिर दर्द की इनको शिकायत थी और कल स्कूल भी ये बच्चियां गई थी पर अचानक इस तरह की हुई मौत से हम भी काफी परेशान है। अभी हमारी स्वास्थ्य विभाग की टीम यहां के लोगो की जांच कर रही है जिसमे घर के लोगो के एंटीजन टेस्ट भी किये गए है। जो निगेटिव आये है।अन्य जांच भी की जा रही है। पानी के सेम्पल तक लिए जा रहे है। हमारी स्वास्थ्य विभाग की टीम मोके पे है।

वही थाना प्रभारी संत लाल आयाम भी महुवा टिकरा में अचानक हुई तीन मौत से अपनी पुलिस टीम लेकर पहुच कर मोके पे लगे रहे उन्होंने कहा कि तीनो का पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हुई मौतों का कारण स्पस्ट हो पायेगा हमारी पुलिस टीम और स्वास्थ्य विभाग की टीम यही पे है। जो कई तरह की जांच जिसमे कोविड़ 19 से लेकर अन्य टेस्ट साथ ही पानी के सेम्पल और आसपास के लोगो की भी अन्य की जांच की जा रही है।
पत्थलगांव के एसडीएम मो.शबाब खान ने बताया कि महुआ टिकरा में तीन मौत हुई है। जिसमे से दो लोगो को परिवार वालो ने दफना दिया था नायब तहसीलदार को मोके में भेजा गया है। जिनकी निगरानी में शव को निकाल कर पोस्टमार्टम की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button