बालाझार निवासी प्रितम निकुंज का अपहरण कर गाली-गलौज , मारपीट करने वाले फरार आरोपियों को पुलिस ने भेजा जेल
मुकेश अग्रवाल पत्थलगांंव मामला इस प्रकार है कि ग्राम बालाझार निवासी प्रार्थी प्रितम निकुंज के घर में दिनांक 11.07.2020 के रात्रि करीबन 11ः00 बजे रामसागर चौहान निवासी मयूरनाचा सुगाजोर अपने साथी सतीष चौहान निवासी चंदागढ़ के साथ मोटर सायकल से आये और प्रार्थी के घर घुसकर रात्रि में ही उसे जबरन मोटर सायकल में बैठाकर पुष्पा चौहान के घर ले जाकर बंधक बनाकर रात भर रखे एवं उससे गाली-गलौज, मारपीट कर पैसों की मांग किये थे। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना पत्थलगांव में धारा 342, 458, 363, 364, (क)294, 506, 323, 34 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की सह आरोपिया पुष्पा चौहान को पूर्व में दिनांक 23.07.2021 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है, तथा अन्य आरोपी रामसागर चौहान एवं सतीष चौहान घटना कारित कर फरार हो गये थे। प्रकरण की विवेचना एवं आरोपियों की पता-तलाश दौरान मुखबीर की सूचना पर दबिश कर उपरोक्त प्रकरण के फरार आरोपी *1-रामसागर चौहान उम्र 32 वर्ष मयूरनाचा सुगाजोर एवं 2-सतीष चौहान उम्र 20 वर्ष निवासी चंदागढ़* को दिनांक 17.09.2021 को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।प्रकरण की विवेचना एवं आरोपियों की गिरफ्तारी में स.उ.नि. के.के. साहू, आर. सतीश मिंज, आर. तुलसी रात्रे, आर. मुकेश सारथी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।