गंगापुर प्रयास अवासीय विद्यालय के 18 तथा एकलव्य आदर्श विद्यालय मैनपाट के 4 छात्र जे.ई.ई मेंस 2021 की परीक्षा में सफल होकर जेईई एडवांस के लिए क्वालीफाई किया
अम्बिकापुर / गंगापुर स्थित प्रयास अवासीय विद्यालय के 18 तथा एकलव्य आदर्श विद्यालय मैनपाट के 4 छात्रों ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित जे.ई.ई मेंस 2021 की परीक्षा में सफल होकर जेईई एडवांस के लिए क्वालीफाई किया है। कलेक्टर संजीव कुमार झा, जिला पंचायत सीईओ विनय कुमार लंगेह, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास जे आर नागवंशी सहित जिले अधिकारियों ने सभी सफल विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी है।
सहायक आयुक्त जे आर नागवंशी ने बताया है कि प्रयास विद्यालय के 45 विद्यार्थियों ने जेईई मेंस की परीक्षा दी थी जिनमें से 18 विद्यार्थियों ने एडवांस के लिए क्वालीफाई किया है। क्वालीफाई करने वाले विद्यार्थियों में आरविन सिंह, अमन रवानी, अनुराधा जायसवाल, आर्ची राय, जोगेंद्र कुमार, किरण सिंह, नरेंद्र सिंह, नीलकमल राम, निखिल वर्मा, पीताम्बर साय, प्रद्युमन सिंह, पूनम सिंह, राहुल पैकरा, संजीत एक्का, सिप्रयानुस तिर्की, सोमा, सुनीता तथा वीरेंद्र कुमार शामिल है वही एकलव्य विद्यालय के अशोक मिंज, श्रवण, भरत लाल तथा विवेक ठाकुर शामिल है।
प्रशासन की पहल से सत्र 2013-14 में मुख्यमंत्री बाल भविष्य सुरक्षा योजना के तहत शासकीय प्रयास आवासीय विद्यालय की स्थापना अम्बिकापुर, सरगुजा में किया गया। जिसमें संभाग से प्राक्चयन परीक्षा से चयनित छात्र-छात्राओं को जे.ई.ई. तथा नीट की कोचिंग के साथ सीजी बोर्ड पाठ्यक्रम का अध्यापन कराया जाता है।