शिक्षा

छत्तीसगढ़ सरकार के पर्यटन विभाग के अधीन संचालित स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट मे होटल मैनेजमेंट कोर्स के लिए छात्र सीधे, पंजीकृत डाक या ऑनलाईन कर सकते हैं आवेदन

रायपुर । छत्तीसगढ़ सरकार के पर्यटन विभाग के अधीन नवा रायपुर मे संचालित स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट, कैटरिंग टेक्नोलॉजी एंड एप्लाईड न्यूट्रीशन में डिग्री और डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश के लिए इच्छुक उम्मीदवार 13 सितम्बर तक आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार का चयन मेरिट के आधार पर किया जावेगा। उम्मीदवार इंस्टीट्यूट के रायपुर के तेलीबांधा में होटल जोहार छत्तीसगढ स्थित सिटी कार्यालय में आवेदन पत्र सीधे, पंजीकृत डाक द्वारा या ऑनलाइन जमा कर सकते है। यह इंस्टीट्यूट नेशनल काउंसिल फॉर होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी, नोएडा से मान्यता प्राप्त है।

इंस्टीट्यूट में तीन वर्षीय बीएससी (हॉस्पिटैलिटी एंड होटल एडमिनिस्ट्रेशन) पाठ्यक्रम के लिए 60 सीट, 18 माह अवधि के डिप्लोमा इन फ़ूड प्रोडक्शन के लिए 60 सीट, डिप्लोमा इन फ़ूड एंड बेवरेज सर्विस और डिप्लोमा इन हाउस कीपिंग ऑपरेशन पाठ्यक्रम के लिए 40-40 सीट निर्धारित है। इसमें प्रवेश के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त शिक्षा मंडल से 12 वीं कक्षा न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों और एक विषय अंग्रेजी के साथ उत्तीर्ण छात्र आवेदन कर सकते हैं। प्रवेश के लिए अधिकतम आयु सीमा 01 जुलाई 2021 को सामान्य एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 25 वर्ष और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के लिए 28 वर्ष निर्धारित है। अधिक जानकारी इंस्टीट्यूट की वेबसाइट www.ihmraipur.com एवं छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड की वेबसाइट www.chhattisgarhtourism.in पद से तथा फोन नंबर 0771-4014166, 9893211465, 9977042905, 88717-92093 से प्राप्त की जा सकती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button