अग्रवाल महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री बने नगर के ख्यातिलब्ध समाजसेवी लेखराज अग्रवाल, प्रथम नगर आगमन पर रेलवे स्टेशन में हुआ आतिशी स्वागत
अम्बिकापुर। अखिल भारतीय अग्रवाल महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक वृंदावन में दिनांक 04-05 सितंबर को सम्पन्न हुई।बैठक में विस्तृत संगठनात्मक चर्चा,राष्ट्र के पुनर्निर्माण में अग्र बंधुओ की भूमिका,समाज की लोकप्रियता को और अधिक व्यापक करने की कार्ययोजना के साथ-साथ बैठक में राष्ट्रीय कार्यसमिति की घोषणा की गई।
जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष सतीश अग्रवाल व कोर कमेटी सदस्यों के द्वारा लेखराज अग्रवाल को उनकी कुशल संगठन क्षमता,राष्ट्रभर में वृहद परिचय व लम्बे सामाजिक अनुभव के आधार पर देश भर के 29 राज्यो से पधारे 80 प्रभारियों द्वारा सर्वसम्मति से संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री के महत्वपूर्ण पद पर चुना गया। विदित हो कि लेखराज अग्रवाल जी की पिछले 45 वर्षों से समाजिक,धार्मिक व राजनेतिक गतिविधियों में अग्रणी भूमिका व अग्रवाल समाज सहित अन्य वर्गों के लोगो मे स्वीकार्यता रही है !
इसी तारतम्य में छत्तीसगढ़ राज्य के प्रदेशाध्यक्ष रायपुर से राजकुमार अग्रवाल को मनोनीत किया गया !
विदित हो कि अखिल भारतीय अग्रवाल महासभा का गत 05 महीनों से सदस्यता महाअभियान जारी है जिसमें हजारों की संख्या में अग्र बंधु,भगिनी व युवा जुड़ चुके है व आगे भी निरन्तर जुड़ रहे हैं ।
लेखराज अग्रवाल ने अग्रवाल महासभा राष्ट्रीय नेतृत्व को आभार प्रकट करते हुए कहा कि अखिल भारतीय अग्रवाल महासभा उस धागे के समान लोगो को संगठन से जोड़ेगी जैसे माला की डोर पुष्पों को जोड़ती है। पूर्व से ही अग्रवाल समाज धार्मिक कार्यो,दान पुण्य,यज्ञ पूजन ,दीन दुखियो की सहायता में बढ़ चढ़ कर भागीदारी निभाने की वजह से भामाशाह के नाम से जाना जाता है इस विशेषण को आने वाले समय मे और बेहतर रूप से सुसज्जित करने का काम यह महासभा करेगी। राष्ट्रीय स्तर पर एकजुटता व नैतिक उत्थान का कार्य करने हेतु हम सभी सदस्य कटिबद्ध हैं।आधुनिकता के साथ संस्कृति को पुनः जीवित करना व नई पीढ़ी को सुपुर्द करना भी हमारा उद्देश्य है।
राष्ट्रीय बैठक के पश्चात राष्ट्रीय महामंत्री के प्रथम नगर आगमन पर अग्र समाज मे अत्यंत हर्षोउल्लास का माहौल रहा देर रात रेलवे स्टेशन पर अग्रवाल समाज द्वारा ढोल नगाड़े,पुष्पाहार, पुष्पगुच्छ,आरती व आतिशबाजी के साथ साथ गरिमामय स्वागत किया गया व उपस्थित अग्रबन्धुओं ने उनको बधाई शुभकामनाएं दी।