अंबिकापुर सैनिक स्कूल में मनाया गया स्थापना दिवस स्कुल शिक्षा मंत्री डॉ. टेकाम ने लॉन टेनिस कोर्ट और बालिका छात्रावास का किया उदघाटन
अम्बिकापुर /छतीसगढ़ शासन के स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम के मुख्य आतिथ्य में बुधवार को सैनिक स्कूल अंबिकापुर में 14 वे स्थापना दिवस का आयोजन किया गया । मुख्य अतिथि सहित अन्य अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस समारोह में डॉ टेकाम ने विद्यालय में नवनिर्मित लॉन टेनिस कोर्ट तथा प्रस्तावित बालिका-छात्रावास का उद्घाटन किया।डॉ टेकाम ने अपने संबोधन में कैडेटों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम की मुक्त हृदय से प्रशंसा की। कार्यक्रम के प्रतिभागियों एवं प्रशिक्षकों क को साधुवाद दिया। उन्होंने स्कूल के प्रभारी प्राचार्य कमाण्डर तजिन्दर सिंह गिल, प्रशासनिक अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल एस रोलैंड सिंह, अध्यापकगण एवं समस्त कर्मचारीगण तथा सभी अभिभावकों को बधाई एवं शुभकामनायें दीं।
डॉ. टेकाम ने इसके पूर्व ’बिक्रम बत्रा’ शैक्षणिक भवन पहुंचकर विद्यालय के सभी विभागों एवं प्रयोगशालाओं का निरीक्षण किया।इसके बाद मुख्य अतिथि महोदय ने सम्पूर्ण सैनिक स्कूल परिसर का भ्रमण किया। विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य कमाण्डर तजिन्दर सिंह गिल ने मुख्य अतिथि को विद्यालय की प्रगति एवं निर्माण कार्य का एक संक्षिप्त लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। उन्होंने निर्माण कार्य की प्रगति और विद्यालय संचालन में आने वाली कठिनाइयों से भी अवगत कराया।।स्थापना दिवस के अवसर पर डे स्कॉलर कैडेटों ने मुख्य अतिथि के समक्ष मंच पर शानदार प्रस्तुति दी और अन्य कैडेटों ने अपनी ऑनलाइन प्रस्तुतियाँ दी। डे स्कॉलर कैडेटों ने विद्यालय गीत ’पावन नगर अम्बिकापुर में सैनिक स्कूल हमारा है’ से कार्यक्रम का प्रारम्भ किया और एक ऊर्जा पूर्ण नृत्य के साथ कार्यक्रम का समापन किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के अन्त में प्रभारी प्राचार्य के द्वारा मुख्य अतिथि को स्कूल का स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
समारोह में कैडेटो के अभिभावक एवं क्षेत्र के प्रतिष्ठित गणमान्य अतिथि भी आमंत्रित थे। विद्यालय के स्थापना दिवस में कैडेट और उनके अभिभावक ऑनलाइन सम्मिलित हुए।