सूरजपुर
राखी के त्यौहार को लेकर बाजार में हो लगी होड़
लालचंद शर्मा हिंद शिखर न्यूज भैयाथान
राखी का त्योहार 22 अगस्त को मनाया जाएगा उससे पूर्व भैयाथान के बाजारों में खरीदारी की होड़ लगी हुई है,, आसपास के क्षेत्रों से भी लोग खरीदारी के लिए बाजारों में पहुंच रहे हैं ,,ऐसे में बाजारों में भीड़भाड़ की स्थिति बनी हुई है ,,जहा पिछले बार के राखी में कोरोना के कारण त्यौहार फीका था और बाजारे सुनसान,, ऐसे में इस बार दुकानदार भी राखी के त्यौहार को लेकर उत्सुक है,,और लोगो मे भी उत्साह का माहौल बना हुआ।
कपड़े दुकान,रखी का दुकान और होटलों में भी भीड़भाड़ की स्थिति बनी हुई हैं।