मोबाइल नेटवर्क से लोग परेशान ,स्लो हुआ मोबाइल नेटवर्क 4G के जगह मिला 2G स्पीड भैयाथान वासी हो रहे हैं परेशान जिसका नहीं हो रहा समाधान
लालचंद शर्मा हिंद शिखर न्यूज़ भैयाथान – ज्ञात हो कि सूरजपुर जिले के भैयाथान ब्लॉक में लगभग 3 महीनों से जिओ नेटवर्क का आलम यह है कि घरों के अंदर से बात होना आश्चर्य से कम नही । आज के दौर में ज्यादातर कार्य नेट के माध्यम से ही होता है ऐसे में सर्वर का स्लो चलना भैयाथान मुख्यालय के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रों को और भी समस्या हो रहा है। आधुनिकता के दौर में आज मोबाइल जीवन का एक अहम हिस्सा हो गया है लेकिन बिना नेटवर्क सब कुछ व्यर्थ ऐसे में आने वाले दिन में अगर सर्वर सही नही होता है तो लोगो को आंदोलन करना मजबूरी बन कर रह जायेगी सायद नेटवर्क कंपनियों को इस बात का कोई एहसास नहीं है क्योंकि उनके कंपनियों के रिचार्ज तो उपभोक्ता के द्वारा मजबूरी में कराया ही जा रहा है ।
ऐसे में किसी भी माध्यम से अगर नेटवर्क आ रहा है तब तो ठीक वरना लोगों का तो जैसे तैसे चल चल ही रहा है वही क्षेत्र में नेटवर्क ना होने की वजह से विभिन्न प्रकार के समस्या उत्पन्न हो रहा हैं जिससे ग्रामीण काफी परेसान है आक्रोशित है साथ ही प्रशासन से मांग किया है कि जल्द से जल्द क्षेत्र में नेटवर्क समस्या को सुलझाया जाए अन्यथा उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे |
बता दे कि जिओ आइडिया बीएसनल या अन्य नेटवर्क सभी का स्थिति लगभग सामान्य है ।