अगस्त तक देश के कई राज्यों में भारी बारिश की आशंका.. Alert जारी…
विनोद शुक्ला । देश के कई राज्यों में भारी बारिश ने कहर बरपाया हुआ है तो वहीं भारतीय मौसम विभाग ने अपने ताजा अपडेट में कहा है कि 19 अगस्त तक देश के कई राज्यों में भारी से भारी बारिश की आशंका है। IMD के मुताबिक पश्चिम बंगाल,ओडिशा, बिहार, झारखंड, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और विदर्भ में भारी बारिश के आसार हैं। यही नहीं अगले 3 दिनों में असम, सिक्किम और मेघालय में भारी बारिश हो सकती है।
5 दिनों के लिए अलर्ट जारी
अगले 5 दिनों के दौरान पश्चिम बंगाल, ओडिशा, बिहार, झारखंड, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ में तेज बारिश के आसार हैं इसलिए विभाग ने यहां 5 दिनों के लिए अलर्ट जारी किया है और लोगों को सचेत रहने के लिए बोला है।
स्काईमेट ने भी दी चेतावनी
स्काईमेट ने कहा है कि अगले 24 घंटों के दौरान उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल, झारखंड,छत्तीसगढ़, पंजाब,हरियाणा , जम्मू कश्मीर, राजस्थान के पूर्वी हिस्से, मध्य प्रदेश, गोवा, महाराष्ट्र, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, गुजरात और अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में भारी बारिश के आसार हैं।
भारी बारिश देखने को मिल सकती है
जबकि आईएमडी के मुताबिक 17 तारीख से कर्नाटक, केरल और दक्षिणी मध्य प्रदेश में भारी बारिश को देखने को मिल सकती है। ओडिशा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना के भी कुछ हिस्सों में भारी बारिश के आसार हैं, जबकि दिल्ली में उमस का दौर जारी रहेगा, हालांकि दो दिन बाद बूंदा-बांदी के आसार नजर आ रहे है
लक्षद्वीप में भी हल्की बारिश देखने को मिल सकती है
जम्मू-कश्मीर, छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा, कर्नाटक, केरल, गुजरात, तमिलनाडु और लक्षद्वीप में भी हल्की बारिश देखने को मिल सकती है।
अगस्त-सितंबर में जमकर बारिश होगी
आपको बता दें कि इससे पहले आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने कहा था कि इस बार अगस्त-सितंबर में जमकर बारिश होगी, खास करके कर्नाटक, तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश के रायलसीमा क्षेत्र, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, दक्षिण गुजरात, पूर्वोत्तर राज्यों,बिहार में जमकर बदरा बरसेंगे। महानिदेशक के मुताबिक अगस्त-सितंबर में के 95 से 105 प्रतिशत बारिश हो सकती है और जिस रफ्तार से मानसून की बारिश हो रही है, उस हिसाब से लगता है कि बारिश ज्यादा ही होगी, जो कि कृषि के लिए शुभ संकेत है।