ब्रेकिंग न्यूज कुनकुरी:-कुनकुरी के हॉली क्रॉस हॉस्पिटल से 2 दिन की बच्ची गायब,विधायक यू डी मिंज ने कड़ाई से कार्यवाही करने के दिये निर्देश
कुनकुरी:-रविवार सुबह निजी नर्सिंग होम हॉली क्रास अस्पताल में बच्चा चोरी का मामला प्रकाश में आने के बाद पूरा प्रशासनिक अमला व पुलिस विभाग आरोपी की तलाश में जुट गया है।विधायक यूडी मिंज ने घटना के बाद तत्काल जिला प्रशासन व पुलिस विभाग को इस मंले पर कार्यवाही करने का निर्देश देते हुवे आरोपी की तलाश में जुट जाने कहा है।
ज्ञात हो की रविवार की सुबह हॉलिक्रास अस्पताल में एक महिला के द्वारा 2 दिन पूर्व जन्में बच्चा के परिजनों (ग्राम कुंजारा निवासी)के आँखों में धूल झोंक कर अस्पताल से बच्चा चोरी कर लिया गया,सुबह सुबह हुवे इस घटना की जानकारी लगते ही थाना प्रभारी विशाल कुजूर मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गए हैं।घटना के बाद लोगों के द्वारा अस्पताल प्रबंधन के सुरक्षा इंतजामों की जमकड आलोचना की जा रही है।वहीँ विधायक यूडी मिंज ने घटना की निंदा करते हुवे पुलिस अधीक्षक जशपुर व थानाप्रभारी कुनकुरी से फोन में बात कर मामले की गंभीरता से अवगत कराया,साथ ही निर्देश दिया की चारों तरफ नाकेबंदी कर विविचना अविलंब प्रारंभ करें।इस मामले में जांच बैठा लापरवाही व दोषियों के विरुद्ध भी कठोरात्मक कार्यवाही का मांग नगरवासियों ने उठाया है।