छात्र संगठन जोगी ने अन्य विषय के पाठ्यक्रम प्रारंभ करने हेतु औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान प्रचार्य को सौंपा ज्ञापन
लखनपुर:- अजीत जोगी छात्र संगठन के प्रदेश महासचिव सत्यम साहू के नेतृत्व में लखनपुर छात्र संगठन जोगी ने 5 अगस्त दिन गुरुवार को औधोगिक प्रशिक्षण संस्था लखनपुर में पाठ्यक्रम बढ़ाये जाने को लेकर संस्था के प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा।
छात्र संगठन के प्रदेश महासचिव सत्यम साहू ने कहा कि औधोगिक प्रशिक्षण संस्था लखनपुर में छात्रों को केवल एक ही विषय कोपा का पाठ्यक्रम कराया जाता रहा है जिसकी वजह से छात्रों को अन्य विषय जैसे इलेक्ट्रीशियन, मैकेनिक, फीटर, वेल्डर, डीजल मेकैनिक आदि की पढ़ाई करने हेतु 30 कि.मी. दूर अम्बिकापुर जाना पड़ता है। जब शासन द्वारा लखनपुर में औधोगिक प्रशिक्षण संस्था का भवन बनाकर संचालित किया जा रहा है तो इस संस्था में अन्य विषय का पाठ्क्रम भी संचालित किया जाय जिससे लखनपुर एवं आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों में निवासरत छात्रों को औधोगिक प्रशिक्षण संस्था के क्षेत्र में अन्य विषयों के पाठ्यक्रम की शिक्षा हेतु सुविधा मिल सके।
नए सत्र की प्रवेश प्रारंभ हो गयी है किंतु संस्था में केवल एक विषय के साथ ही पाठ्यक्रम कराया जा रहा है तथा एक ही विषय मे प्रवेश भी कराया जा रहा है।
श्री साहू ने कहा कि प्रशासन 7 दिन के भीतर औधोगिक प्रशिक्षण संस्था लखनपुर में अन्य सभी विषयों के पाठ्यक्रम को प्रारंभ कर छात्रों का सभी विषयों में प्रवेश लिया जाना सुनिश्चित करे अन्यथा पाठ्यक्रम प्रारंभ न होने की स्थिति में अजित जोगी छात्र संगठन उग्र आंदोलन हेतु बाध्य होगी। ज्ञापन सौपने वालो में मुख्य रूप से संगठन के विवेक मुखर्जी, अमरजीत रजक, विकास गुप्ता, राजेंद्र साहू, मनोज दास, साहिल गुप्ता , शराफत अंसारी, नीलेश, मिथलेश साहू आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।।