सूरजपुर पुलिस ने नाबालिक बालिका को किया बरामद
सूरजपुर : पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के द्वारा महिला संबंधी अपराधों की रोकथाम एवं त्वरित कार्यवाही करने हेतु दिए गए निर्देशों का पालन पुलिस अधिकारियों के द्वारा तत्परता से किया जा रहा है। इसी कड़ी में दिनांक 31/07/2021 को चौकी लटोरी क्षेत्र निवासी एक महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसकी नाबालिक पुत्री 20 जुलाई को घर से बिना बताए कही चली गई है, किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा बहला फुसलाकर भगाकर ले गया है रिपोर्ट पर धारा 363 भादवि के तहत मामला पंजीबद्व किया गया। विवेचना के दौरान चौकी प्रभारी लटोरी सुनील सिंह ने सोमवार को अपहृत बालिका को उसके एक रिश्तेदार के यहां से दस्तयाब कर माननीय न्यायालय एवं सीडब्ल्यूसी के समक्ष प्रस्तुत कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया। बालिका स्वयं अपने मर्जी से रिश्तेदार के घर चली गई थी।