शिक्षा

सरगुजा जिले में हायर सेकेण्डरी परीक्षा परिणाम 96 प्रतिशत 93 फीसदी बच्चे प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण.. महज 2 बच्चे तृतीय श्रेणी में

अम्बिकापुर /छतीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हायर सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा 2021 के परीक्षा परिणाम रविवार को घोषित किया गया। घोषित परीक्षाफल अनुसार जिले का परीक्षा परिणाम 96 प्रतिशत रहा। 93 फीसदी बच्चे प्रथम श्रेणी तथा 2 फीसदी बच्चे द्वितीय श्रेणी में वही केवल 2 बच्चे तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हायर सेकेण्डरी परीक्षा 2021 में जिले के विभिन्न स्कूलों में अध्ययनरत 4 हजार 826 बालक और 5 हजार 672 बालिका कुल 10 हजार 498 विद्यर्थि शामिल हुए थे। इनमे से 248 परीक्षर्थियो के परिणाम विभिन्न कारणों से रोके गए है। प्रथम श्रेणी में 4 हजार 336 बालक तथा 5 हजार 263 बालिका कुल 9 हजार 599 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। इसीप्रकार 162बालक तथा 142 बलिका कुल 304 परीक्षार्थी द्वितीय श्रेणी में और एक एक बालक और बालिका तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए।
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल रायपुर द्वारा कोरोना संक्रमण के खतरे को दृष्टिगत रखते हुए इस वर्ष हायर सेकेण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्रों में परीक्षा लेने की व्यवस्था को बदलकर परिक्षर्थियो को घर से उत्तर लिखकर जमा करने की व्यवस्था की गई थी। परिक्षर्थियो को संबंधित केंद्र से प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिका लेकर घर से उत्तर लिखकर 5 दिन के भीतर उत्तर पुस्तिका केंद्र में जमा करना था ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button