भाजपा नेता युद्धवीर सिंह जूदेव को घर वापसी अभियान की कमान
मुकेश अग्रवाल पत्थलगांव- चन्द्रपुर से 2 बार विधायक रहे युद्धवीर सिंह जूदेव को संघ के द्वारा बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है।संघ के द्वारा इन्हें अखिल भारतीय घर वापसी प्रमुख बनाया गया है। जानकारी के मूताबिक भाजपा कार्यालय में संघ के शीर्ष नेताओं से युद्धवीर की हुई मुलाकात के बाद यह खबर सामने आई है।
आपको बता दें कि 2 दिन पहले संघ के प्रांत प्रचारक और भाजपा प्रदेश के संगठन प्रभारी शिवप्रकाश जी से प्रदेश भाजपा कार्यालय में युद्धवीर की मुलाकात हुई थी । इसके बाद युद्धवीर को उनके पिता स्व दिलीप सिंह जूदेव द्वारा चलाये जा रहे राष्ट्रीय घरवापसी अभियान का दायित्व इन्हें सौंप दिया गया ।
युद्धवीर ने कहा -यह मेरा शौभाग्य है कि पिताजी के जाने के बाद उन्हें पिता के अधूरे कार्यों को पूर्ण करने की सबसे अहम जिम्मेदारी दी गयी है । संघ के द्वारा सौंपे गए इस जिम्मेदारी का बेहतर तरीके से निर्वहन कर सकूं इसकी पूरी कोशिश की जाएगी । देश भर में घरवापसी अभियान चलाया जाएगा ताकि बिछड़े हुई हिन्दू भाईयों को हिंदुत्व की मुख्य धारा से जोड़ा जा सके ।
यह बताना जरूरी है कि युद्धवीर के पिता स्व दिलीप सिंह जूदेव को घरवापसी का नायक और हिंदू कूल तिलक कहा जाता रहा है ।
घरवापसी अभियान उनकी प्रमुख पहचान थी । देश भर में उन्होंने घरवापसी अभियान चलाकर कई लोगो की घरवापसी करवाई थी । 2013 में स्व. जुदेव के निधन के बाद घरवापसी अभियान हांलाकि बंद नहीं हुआ ।युद्धवीर के मंझले भाई व भाजपा के प्रदेश मंत्री प्रबल प्रताप सिंह जुदेव द्वारा घरवापसी अभियान चलाया जा रहा था