विक्रमादित्य सिंहदेव के पहल से दर्जनों ग्रामों के किसानों को मिलेगा नहर से पानी नहर में कंक्रीट करण की मिली स्वीकृत किसानों की समस्या होगी दूर 10 वर्षो से दर्जनों ग्रामों के किसानों को नहर से नहीं मिल रहा था पानी
विधायक प्रतिनिधि व कांग्रेस प्रदेश प्रतिनिधि विक्रमादित्य सिंह देव के पहल से घुनघुट्टा जलाशय से लखनपुर विकासखंड अंतर्गत सलका पतराटोली से कटकोना तक बने नहर का मरम्मत कार्य प्रारंभ कराया गया है। 20 जुलाई दिन मंगलवार को विधायक प्रतिनिधि विक्रमादित्य सिंह देव ने नहर में चल रहे मरम्मत कार्य का निरीक्षण करते हुए विभाग के अधिकारी कर्मचारियों को जल्द से जल्द मरम्मत कार्य पूर्ण कराने कहां मरम्मत कार्य जल्द पूर्ण होने पर क्षेत्र के किसानों को नहर के माध्यम से खेत तक पानी पहुंच सकेगा। गौरतलब है कि विभाग के द्वारा घुनघुट्टा जलाशय से लखनपुर विकासखंड के पतराटोली, सलका, धनपुरी,रजपुरी, सिरकोतंगा,पुहपुटरा, चिलबिल,, सहित अन्य ग्रामों से होते हुए ग्राम कटकोना से आगे तक नहर का निर्माण कराया गया। जिससे क्षेत्र के किसानों को नहर के माध्यम से पानी उपलब्ध हो सके और वह अपनी खेती कर सकें परंतु नहर निर्माण के बाद से ही लखनपुर विकासखंड के दर्जनों ग्रामों के किसानों को पानी न मिल सका। विभाग के द्वारा दर्जनों ग्रामों के किसानों को नहर से पानी मुहैया कराने के उद्देश्य नहर का निर्माण कराया गया था। परंतु 10 वर्षों से भी अधिक समय बीत जाने के बाद भी दर्जनों गांव के किसानों को नहर से पानी का लाभ नहीं मिल सका। जिससे वह खेती करने में असमर्थ रहे तथा किसानों को अनेक प्रकार की कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आते ही क्षेत्र के किसानों की एक आस जगी बड़ी संख्या में क्षेत्र के किसान विधायक प्रतिनिधि व प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि विक्रमादित्य सिंहदेव के माध्यम से स्वास्थ्य एवं पंचायत मंत्री टी एस सिंह देव से नहर में कंक्रीट करण तथा मरम्मत कार्य कराए जाने की मांग की गई थी। किसानों की मांगों पर नहर में कंक्रीट करण निर्माण कार्य की स्वीकृति प्रदान की गई। कंक्रीट करण निर्माण कार्य से पूर्व क्षेत्र के किसानों की परेशानियों को देखते हुए विधायक प्रतिनिधि विक्रमादित्य सिंह देव ने छत्तीसगढ़ के पंचायत व स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात करते हुए नहर के मरम्मत कार्य कराए जाने चर्चा की चर्चा उपरांत स्वास्थ्य व पंचायत मंत्री टी एस सिंह देव ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों से फोन से बात कर नहर मरम्मत कार्य कराए जाने निर्देश दिया गया । सिंचाई विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों के द्वारा तत्काल नहर में पोकलेन तथा श्रमिकों के माध्यम से नहर का मरम्मत कार्य प्रारंभ कराया गया मरम्मत कार्य पूर्ण होने के उपरांत लखनपुर विकासखंड अंतर्गत दर्जनों ग्रामों के किसानों को जल्द ही पानी मुहैया हो सकेगा और दर्जनों गांव के किसान नहर से पानी मिलने के बाद खेती कर सकेंगे। इस दौरान एल्डरमैन शराफत अली नगर पंचायत नेता प्रतिपक्ष रमेश जसवाल वरिष्ठ कांग्रेसी नेता दिनेश तायल पार्षद व युवा नेता अमित बारी सहित विभाग के कर्मचारी व ग्रामीण जन मौजूद रहे।