शिक्षा
डी.एल.एड. प्रथम एवं द्वितीय वर्ष परीक्षा 30 जुलाई से
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा वर्ष 2021 में संचालित की जाने वाली डिप्लोमा इन एलीमेंट्र एजुकेशन (डी.एल.एड) प्रथम और द्वितीय वर्ष मुख्य एवं अवसर परीक्षा 30 जुलाई से 7 अगस्त तक आयोजित की जाएगी। माध्यमिक शिक्षा मण्डल के सचिव प्रोफेसर व्ही. के. गोयल ने बताया कि परीक्षा दो पालियों में अयोजित की जाएगी। प्रथम पाली सुबह 8 बजे से सुबह 11.30 बजे तक डी.एल.एड. प्रथम वर्ष की परीक्षा आयोजित होगी। द्वितीय पाली दोपहर 1.30 बजे से सायं 5 बजे तक डीएलएड द्वितीय वर्ष की परीक्षाएं सम्पन्न होगी। परीक्षाएं ऑफलाइन मोड में निर्धारित परीक्षा केन्द्रों में आयोजित की जाएंगी।