भाजयुमो के सूरज बने जिला उपाध्यक्ष तो अवनीश को मिली मंडल अध्यक्ष की जिम्मेदारी
राकेश पाठक हिंंद शिखर न्यूज सूरजपुर। भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष अमित साहू के सहमति व भाजपा जिलाध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल की अनुशंसा पर भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष रविन्द्र भारती ने सूरजपुर जिले के कार्यकारिणी का विस्तार कर दिया है।नवगठित जिला कार्यकारिणी में विश्रामपुर के मिलनसार युवा नेता सूरज सेट्ठी को जिला उपाध्यक्ष पद का दायित्व सौंपा है । तो वहीं विश्रामपुर मंडल अध्यक्ष के पद पर अवनीश सिंह जिन्हें उनके प्रशंसक विधायक के नाम से जानते हैं को नियुक्त किया है। इस नियुक्ति से संगठन कार्यकर्ताओं में हर्ष का मौहाल है। जिम्मेदारी मिलने पर दोनों युवा नेताओं ने संगठन का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेदारी सौंपी है उसका पूरी ईमानदारी से निर्वहन करेंगे, युवाओं को पार्टी से जोड़ने के साथ-साथ पार्टी की विचारधारा को घर-घर तक पहुंचाने का कार्य करेंगे।