शिक्षा
संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय द्वारा DCA, PGDCA, LLB सहित अन्य परीक्षाओं के सेमेस्टर एग्जाम की समय सारणी घोषित
संत गहिरा गुरू विश्वविद्यालय, सरगुजा ने परीक्षा 2021 के लिए डीसीए पीजीडीसीए एलएलबी डी फार्मा बी फार्मा सहित अन्य सेमेस्टर परीक्षा के लिए समय-सारणी घोषित कर दी है, समय सारणी के अनुसार 21 जून को इन स्नातक, स्नातकोत्तर और डिप्लोमा के कई पाठ्यक्रमों की परीक्षा का आयोजन आनलाइन और ब्लैण्डेड मोड पर किया जाएगा। इसके साथ ही विश्वविद्यालय द्वारा जारी दिशा निर्देश में बीएड संहिता में परीक्षाओं किस समय सारणी पृथक से घोषित करने की बात कही गई है .विश्वविद्यालय ने परीक्षा फार्म भरने की तिथि भी बढ़ा दी है अब छात्रा मुख्य परीक्षा में बैठने के लिए 15 जून तक आनलाइन फार्म भर सकते हैं।