देश के नाम संबोधन में बोले PM मोदी- ‘अब वैक्सीनेशन की पूरी जिम्मेदारी केंद्र सरकार की होगी.. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत मुफ्त राशन अब दीपावली तक
कोरोना के कम होते प्रकोप के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को संबोधित किया. प्रधानमंत्री कार्यालय ने सोमवार को ट्वीट कर पीएम के संबोधन की जानकारी दी थी. प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों से ज्यादा से ज्यादा कोरोना रोधी टीका लेने और कोरोना गाइडलाइंस का पालन करने की अपील किया. प्रधानमंत्री पिछले साल कोविड-19 वैश्विक महामारी फैलने के बाद से कई बार देश को संबोधित कर चुके हैं. इस दौरान उन्होंने लोगों को सुझाव दिए तथा हालात के निपटने के लिए उनकी सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की जानकारी दी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घोषणा की प्रमुख बातें
अब वैक्सीनेशन की पूरी जिम्मेदारी केंद्र सरकार की होगी.
पीएम मोदी ने कहा कि आज यह निर्णय लिया गया है कि राज्यों के पास जो 25 फीसदी वैक्सीन की जिम्मेदारी थी वह भी भारत सरकार ही उठाएगी. दो हफ्ते में यह हो जाएगा. 21 जून को सोमवार से देश के हर राज्य में 18 साल की उम्र के सभी नागरिकों के लिए भारत सरकार मुफ्त वैक्सीन मुहैया कराएगी
केंद्र सरकार अब राज्यों को मुफ्त वैक्सीन मुहैया कराएगी.
केंद्र सरकार ने एक व्यवस्था यह भी बनाई है कि राज्य को मिलने वाली वैक्सीन की जानकारी केंद्र सरकार हफ्ते पहले ही देगी.
पीएम मोदी ने कहा कि वैक्सीन की एक-एक डोज कितनी महत्वपूर्ण है. हर डोज से एक जिदंगी जुड़ी हुई है.
पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना से लड़ाई में 130 से अधिक भारतीयों ने अभी तक की यात्रा आपसी सहयोग से मिलकर तय की है. आगे भी हमारा रास्ता सहयोग से ही तय होगा. हम वैक्सीन की गति बढ़ाएंगे और वैक्सीनेशन अभियान को और गति देंगे. भारत में आज भी वैक्सीनेशन अभियान दुनिया में कई विकसित देशों से तेज है.
पीएम मोदी ने कहा कि देश मे बन रही वैक्सीन का 25 फीसदी टीका प्राइवेट अस्पताल ले पाये यह सुविधा भी जारी रहेगी.
PMअप्रैल की अंत तक केंद्र की देखरेख में ही वैक्सीनेशन अभियान चल रहा था.
पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार ने वैक्सीन को लेकर राज्यों की मांगों का समर्थन किया. और 1 मई से राज्यों को वैक्सीन का 25 प्रतिशत काम उनके हवाले कर दिया गया. इतने बड़े काम में किस तरह की कठिनाई आती है इसका भी उन्हें पता चला.
नवंबर तक मिलेगा मुफ्त अनाज
पीएम ने दूसरा बड़ा ऐलान करते हुए कहा, ‘आज सरकार ने फैसला लिया है कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को अब दीपावली तक आगे बढ़ाया जाएगा. महामारी के इस समय में, सरकार गरीब की हर जरूरत के साथ, उसका साथी बनकर खड़ी है. यानि नवंबर तक 80 करोड़ से अधिक देशवासियों को, हर महीने तय मात्रा में मुफ्त अनाज उपलब्ध होगा.’
पीएम मोदी (PM MODI) ने कहा, ’21 जून, सोमवार से देश के हर राज्य में, 18 वर्ष से ऊपर की उम्र के सभी नागरिकों के लिए, भारत सरकार राज्यों को मुफ्त वैक्सीन मुहैया कराएगी. वैक्सीन निर्माताओं से कुल वैक्सीन उत्पादन का 75 प्रतिशत हिस्सा भारत सरकार खुद ही खरीदकर राज्य सरकारों को मुफ्त देगी. देश की किसी भी राज्य सरकार को वैक्सीन पर कुछ भी खर्च नहीं करना होगा.’