कुनकुरी पुलिस ने गांजा तस्करी करते आरोपी को दबोचा गांजा तस्करी करने वालों में मचा हड़कंप
मुकेश अग्रवाल पत्थलगांव
कुनकुरी थाने पदस्थ थानेदार शर्मा द्वारा आज गांजे की तस्करी करते मय माल सहित आदतन गांजा तस्कर को पकड़ा लगातार ही मुखबीर से क्षेत्र में गांजा तस्करी की सूचना मिल रही थी जिसको लेकर पुलिस ने मुखवीरों का जाल फैला रखा था जिसमें आज इस गांजा तस्कर को पकड़ने में सफलता प्राप्त की मामला इस प्रकार है कि दिनांक 27/05/2021 को मुखबिर से सूचना मिली थी कि लक्ष्मीकांत यादव निवासी हेट घिचा का अपनी पल्सर मोटरसाइकिल में गांजा की तस्करी कर रहा है जिस पर से थाना कुनकुरी पुलिस के द्वारा डुगडुगिया में स्टाप और गवाहों को ले जाकर नाकाबंदी की गई जिसमे आरोपी लक्ष्मीकांत उसका साथी भुवनेश्वर डुगडुगिया मोड़ के पास पुलिस को देख कर वहां से मोटरसाइकिल एवं बैग को छोड़कर भाग गया जिस पर गवाहों के जाकर मौके पर जांच किया गया घटना स्थल से बिना नंबर का काला कलर का पल्सर मोटरसाइकिल एवं एक बैग मिला जिसमे 1 किलो गांजा रखा हुआ था। जिसे गवाहों के समक्ष जप्त कर थाना कुनकुरी में अपराध क्रमांक 63/21 धारा 20बी एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया । *आरोपी लक्ष्मीकांत यादव पूर्व में भी गांजा के प्रकरण में जेल जा चुका है ।फरार आरोपी का लगातार पातासाजी कर आज दिनांक 7/6/21 को गिरफ्तारी पश्चात न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।