लखनपुर

देश में बढ़ती मंहगाई को लेकर काग्रेस तथा युवा कांग्रेस का धरना प्रदर्शन

देश में बढ़ती मंहगाई को लेकर छत्तीसगढ़ काग्रेस के आहवान पर 5 जून दिन शनिवार को लखनपुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी तथा ब्लॉक युवा कांग्रेस के द्वारा तख्ती लेकर धरना प्रदर्शन करते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। कांग्रेस प्रदेश प्रतिनिधि विक्रमादित्य सिंहदेव कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष कृपाशंकर गुप्ता जनपद उपाध्यक्ष अमित सिंह देव तथा युवा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह देव के नेतृत्व में कांग्रेस पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा लखनपुर कांग्रेस कार्यालय तथा पैलेस रोड जिला सहकारी बैंक के सामने देश में बढ़ती महंगाई को लेकर तख्ता लेकर धरना प्रदर्शन करते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई । कांग्रेस प्रदेश प्रतिनिधि विक्रमादित्य देव कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष कृपाशंकर गुप्ता जनपद उपाध्यक्ष अमित सिंह देव कहा कि देश में पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतें आसमान छूती जा रही हैं, वह उच्चतम रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच चुकी है. पेट्रोल डीजल के मूल्य में वृद्धि होने से आम खाने पीने सामग्रियों की भी मूल्यों में वृद्धि होने से आम जनता सहित किसानों को महंगाई की मार झेलनी पड़ रही है जहां देश की जनता सरकार से निरंतर राहत की मांग कर रही है, लेकिन केंद्र की भाजपा सरकार करों में कोई कमी नहीं कर रही तथा देश की जनता को किसी प्रकार की राहत नहीं दे रही है।
भाजपा जब विपक्ष में थी तो पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ने का विरोध दिखाने के लिए खूब साइकिल चलाते थे, बैलगाड़ी यात्रा निकालते थे, बड़े-बड़े धरने देते थे, खूब भाषण दिया करते थे, मगर आज उनकी साइकिलें गायब हैं, विरोध प्रदर्शन गायब है. भाजपा सत्ता में आते ही भले जनता को भूल जाए, लेकिन हम जनता के साथ खड़े हैं, खड़े रहेंगे और जनता की हर लड़ाई को सड़कों से लेकर सदन तक लड़ेंगे। इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी नेता नरेंद्र पांडे नगर पंचायत एल्डरमैन शराफत अली, नगर पंचायत नेता प्रतिपक्ष रमेश जायसवाल कांग्रेस प्रवक्ता शशि पांडे पार्षद अशफाक खान, मुजीब खान, उपसरपंच मुकेश सिंह, इरशाद खान पार्षद अमित बारी सोशल मीडिया यूथ कांग्रेस ब्लॉक संयोजक मकसूद हुसैन, युवा कांग्रेस ब्लॉक उपाध्यक्ष प्रकाश ठाकुर हफीज खान सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button