लहपटरा में चार नकाबपोश युवकों ने लिफ्ट देकर लूट की घटना को दिया अंजाम रिपोर्ट दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जुनाडीह निवासी 51 वर्षी व्यक्ति को पल्सर मोटरसाइकिल में लिफ्ट देकर ग्राम लहपटरा में 31 मई की रात 10:30 बजे चार नकाबपोश युवकों के द्वारा लूट की घटना को अंजाम दिया गया है पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर जांच में जुटी है पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम जुनाडीह निवासी चंद्रभान सिंह पिता स्व चमरू राम गोंड़ को उम्र 51 वर्ष जो बलरामपुर जिले के रामानुजगंज सिविल न्यायालय में भृत्य के पद पर कार्यरत हैं 31 मई को रामानुजगंज से बस बैठकर अंबिकापुर बस स्टैंड पहुंचा अंबिकापुर से लखनपुर जाने के लिए कोई साधन नहीं उपलब्ध नहीं होने पर चंद्रभान सिंह पैदल लखनपुर आ रहा था। साड़ बार बेरियर के पास अंबिकापुर की ओर से आ रहे नकाबपोश पल्सर बाइक सवार युवक के द्वारा चंद्रभान सिंह से पूछा कहां जाना है जिस पर चंद्रभान सिंह ने लखनपुर जाने की बात कहि नकाबपोश पल्सर बाइक सवार युवक ने उदयपुर जा रहा हूं कहकर चंद्रभान सिंह को लिफ्ट देकर ग्राम लहपटरा चौक के पास ले आया तीन और नकाबपोश युवक मिले जिसके बाद पल्सर मोटरसाइकिल सवार युवक ने एक युवक को पुहपुटरा छोड़कर लखनपुर उदयपुर जाने की बात कही इस बीच एक और नकाबपोश युवक आया फिर गाली गलौज करते हुए चंद्रभान सिंह का मोबाइल ₹20000 नगद तथा अन्य दस्तावेज छीन कर भाग गए। उन चारों युवक में एक नाम प्रकाश बताया जा रहा है। घटना के बाद चंद्रभान सिंह भयभीत हो गया तथा घटना की जानकारी आकर अपने परिवार जनों को दी। लूट की घटना के 3 दिन बाद चंद्रभान सिंह अपने परिवार जनों के साथ 4 जून दिन शुक्रवार लखनपुर थाने पहुंच रिपोर्ट दर्ज कराया लखनपुर पुलिस ने धारा 392 भा. द. स. के तहत अपराध पंजीबद्ध करते हुए मामले की जांच में जुटी हुई है उक्त जानकारी लखनपुर थाना प्रभारी के द्वारा 5 जून दिन शनिवार को दी गई है।