सिंहदेव ने ग्रामीणों की मांग पर आधा अधूरा बने नहर का निर्माण कार्य कराया प्रारंभ
विगत कई महीनों से लखनपुर के चेन्नई नदी से ग्राम भरतपुर होते गोरता तक बने आधे अधूरे नहर निर्माण कार्य से क्षेत्र के किसानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। नहर में पानी शुरू होते ही खेतों में व बस्ती में अत्यधिक पानी के चले जाने से फसलों को भी नुकसान होता था जिस पर लखनपुर विकासखंड के ग्राम भरतपुर तथा गोरता के ग्रामीणों के द्वारा आधा अधूरे बने नहर को पूर्ण कराने मंत्री जिला प्रतिनिधि रणविजय सिंह देव से मांग की थी। AI PC संभाग समन्वयक रणविजय सिंह देव ने संबंधित अधिकारियों के साथ 3 जून दिन गुरुवार को मौके पर पहुंच ग्रामीणों से चर्चा कर नहर निर्माण कार्य को पूर्ण करने कार्य प्रारंभ कराया गया।गौरतलब है कि ग्राम गोरता तथा भरतपुर के मध्य विवाद की स्थिति होने पर संबंधित ठेकेदार के द्वारा नहर निर्माण कार्य को आधा अधूरा कर छोड़ दिया गया था आधे अधूरे बने नहर निर्माण कार्य से क्षेत्र के किसानों को फसलों के खराब होने सहित कई प्रकार की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था जिसे लेकर विगत दिनों पूर्व ग्राम गोरता तथा भरतपुर के ग्रामीणों के द्वारा नहर निर्माण कार्य को पूर्ण कराने A I P C संभाग समन्वयक रणविजय सिंह देव से मांग की गई थी जिस पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों से चर्चा कर आज मौका पर पहुंचे जहां संबंधित अधिकारियों के द्वारा 15 दिवस के भीतर तथा बरसात से पूर्व नहर निर्माण कार्य को पूर्ण करने तथा मरम्मत कार्य कराने आश्वासन दिया गया है पर ग्राम भरतपुर तथा गोरता के ग्रामीणों के द्वारा AI PC संभाग समन्वयक रणविजय सिंह देव का आभार व्यक्त किया है। इस मौके ग्राम पंचायत के संरपच , उप संरपच मुकेश सिंह , संतोस साहु , अवधेश साहु , अमित बारी पार्षद सहित ग्रामीण जन मौजुद रहे ।