कुन्नी चौकी परिसर में खड़े पुलिसकर्मियों के वाहनों में हुए आगजनी के मामले में पुलिस ने आरोपी युवक को किया गिरफ्तार
लखनपुर थाना क्षेत्र के कुन्नी पुलिस चौकी परिसर में खड़े पुलिस कर्मियों के दो वाहनों में हुए आगजनी के मामले में पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कुन्नी पुलिस चौकी में पदस्थ प्रधान आरक्षक मनीष तिवारी आरक्षक मनीष सिंह के वैगनआर मारुति कार, तथा पैशन प्रो मोटरसाइकिल में 20 व 21 मई की दरमियानी रात अज्ञात युवक के द्वारा आग लगा दिया गया था। जिससे मोटरसाइकिल जलकर खाक हो गई थी तो वही वैगनआर मारुति कार के सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था। घटना के बाद कुन्नी पुलिस धारा 436, 457, के तहत अपराध पंजीबद्ध करते हुए मामले की जांच में जुटी थी। मामले को संज्ञान में लेते हुए सरगुजा पुलिस महानिरीक्षक आरपी साय, सरगुजा पुलिस अधीक्षक तिलकराम कोसीमा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील शर्मा, एसडीओपी चंचल तिवारी के दिशा निर्देश एवं मार्गदर्शन में विशेष टीम गठित कर अपराध क्रमांक 90/2021 के संदेही श्रवण कुमार, सूरज कुमार,पवन, प्रकाश अशोक सभी कुन्नी निवासी से पूछताछ किया गया जो संदेही के द्वारा घटना घटित करना नहीं पाए जाने पाये गए एसडीओपी चंचल तिवारी के कहने पर थोड़ा गया तो वही विशेष गठित टीम को मुखबिर से पता चला कि जीवनलाल एकका पिता देव साय एक्का ग्राम लालपुर केदमा चौकी निवासी घटना दिनांक से फरार है। गठित पुलिस टीम के द्वारा आरोपी युवक जीवनलाल एक्का को ग्राम कुन्नी के दूसरे घर से हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया। जिस पर आरोपी युवक जीवनलाल एक्का ने बताया कि अप्रैल माह में प्रधान आरक्षक मनीष तिवारी व आरक्षक मनीष सिंह के डांट डपट किया गया था आरोपी युवक 20 व 21 मई की दरमियानी रात अंधेरे का फायदा उठाकर कुन्नी चौकी परिसर में घुस कर जुट बोरा में मिट्टी तेल डाल गाड़ी के नीचे रख माचिस से आग लगा दिया गया था आरोपी युवक के खिलाफ पर्याप्त सबूत पाए जाने पर 3 जून दिन गुरुवार को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है इस पूरी कार्यवाही में सरगुजा पुलिस अधीक्षक तिलक राम कोसीमा द्वारा गठित टीम सक्रिय रहे।