लखनपुर पुलिस ने साइकिल सवार से 50 हजार लूट के आरोपी युवक को गिरफ्तार कर भेजा न्यायिक रिमांड पर
लखनपुर पुलिस ने 24 मई को लखनपुर ग्रामीण बैंक से पैसा निकाल कर सामान खरीदने जा रहे साइकिल सवार युवक से 50000 की लूट के मामले में पुलिस ने आरोपी युवक को 3 जून दिन गुरुवार को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा है मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम तुरना औरा डाड़ निवासी ठुनु लाल पिता विजेंद्र पाल उम्र 28 वर्ष जो लखनपुर मकान बनाने के लिए सामग्री खरीदने ₹40000 लेकर लखनपुर आया हुआ था पैसा कम होने की वजह से ठुनु लाल लखनपुर के ग्रामीण बैंक से 24 मई को 10,000 पैसा निकाल कर कुल ₹50000 थैला में रखकर साइकिल में टांग कर दुकान सामान खरीदने जा रहा था। इसी दौरान लखनपुर मुख्य मार्ग में अज्ञात नकाबपोश बाइक सवार के द्वारा थैला में रखे ₹50000 सहित अन्य दस्तावेजों को लूट कर बाइक में फरार हो गया था।ठुनुलाल ने लखनपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया था। लखनपुर पुलिस धारा 392 भा. द. स. के तहत अपराध पंजीबद्ध करते हुए अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर रही थी लूट की घटना से क्षुब्ध होकर प्रार्थी ठुनुलाल ने 25 मई को जहर का सेवन कर लिया था गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल रेफर किया जहां उपचार के बाद युवक स्वस्थ होकर घर लौटा था घटना की सूचना मिलते ही सरगुजा पुलिस अधीक्षक ने संज्ञान में लेते घटनास्थल का मौका मुआयना किया गया था। सरगुजा पुलिस अधीक्षक तिलक राम कोसीमा के दिशा निर्देश पर लखनपुर थाना प्रभारी शिशिरकात सिंह के द्वारा विशेष टीम गठित कर सीसी फुटेज तथा संदिग्ध मोबाइल नंबर की जांच की गई इसी दौरान संदेही दीपक साथी का नंबर प्राप्त कर सीडीआर लिया गया एवं संदेही युवक को उसके ससुराल लुंड्रा नवापारा से घेराबंदी करते हुए पकड़ सख्ती से पूछताछ किया गया। जिस पर युवक ने घटना घटित करना स्वीकार किया जिसे मेमोरेंडम पर आरोपी से प्रार्थी का आधार कार्ड, राशन कार्ड, पासबुक एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को बरामद कर जप्त किया गया है एवं आरोपी युवक के विरुद्ध पर्याप्त सबूत पाए जाने पर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है
इस पूरी कार्यवाही में थाना प्रभारी शिशिर कांत सिंह, उप निरीक्षक सुरेश चंद्र मिंज,प्रधान आरक्षक अरुण दुबे, दिलबोधन सिंह पोर्ते, इंद्रदेव भगत, आरक्षक राजवाड़े, रविंद्र साहू ,अतुल शर्मा, अजय शर्मा, राजकुमार साहू, समर बहादुर सिंह, शेषनाथ श्याम सहित अन्य आरक्षक सक्रिय रहे।