अम्बिकापुर
सरगुजा मे 7 थाना प्रभारी, 3 एसआई सहित 15 पुलिसकर्मियों का तबादला,अंबिकापुर थाना प्रभारी की जिम्मेदारी महिला टीआई को
सरगुजा के पुलिस अधीक्षक तिलकराम कोशिमा द्वारा प्रशासनिक दृष्टिकोण से 7 निरीक्षकों ,3 उपनिरीक्षक 3 सहायक उपनिरीक्षक, एक प्रधान आरक्षक एक आरक्षक सहित 15 पुलिसकर्मियों का तबादला किया है ,अंबिकापुर कि टीआई तरसीला टप्पो को बनाया गया है।