जशपुर

लोकसभा सांसद गोमती साय ने राज्य द्वारा शुरुआत में ट्रायल की बात कहते हुए जनता के बीच भ्रम फैलाया भ्रम में जनता एवं ग्रामीण क्षेत्र के लोग वैक्सीन लगवाने से हिचक रहे जशपुर स्वास्थ्य विभाग में भ्रष्टाचार के मामले को लेकर हल्ला बोलने की बात कही

मुकेश अग्रवाल पत्थलगांव
रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र की सांसद गोमती साय ने आज अपने निजी निवास पर पत्रकार वार्ता की जिसमें उन्होंने मोदी शासन के 7 साल पूरे होने को लेकर मोदी शासन के कार्यकाल में की गई उपलब्धियों का ब्यौरा दिया उन्होंने कहा कि इस कोरोना काल में मोदी जी के नेतृत्व में संगठन के लोगों के प्रयास से आज इस कोरोना की दूसरी लहर पर काबू पाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है एवं हम इस प्रयास में काफी सफल भी हुए हैं । सांसद ने कहा कि हर राज्य के जिलों में 1500 से ज्यादा ऑक्सीजन प्लांट लगाए जा चुके हैं जिससे ऑक्सीजन की कमी पर से काबू पाया जा चुका है। एवं संगठन के कार्यकर्ताओं ने कोरोना वैक्सीन को लेकर लगातार लोगों को बीच पहुंचकर वैक्सीन लगाने के लिए जागरूक किया जा रहा है उन्होंने छत्तीसगढ़ राज्य की जनता के बीच सत्ता पक्ष के लोगों के द्वारा शुरुआत में भ्रम फैला दिया गया एवं ट्रायल करने के बाद ही लगवाने की बात कही जिसके कारण आज जनता में भ्रम की स्थिति पैदा हुई है जिसके कारण आज हमारे कार्यकर्ताओं को काफी दिक्कतें सामना करना पड़ रहा है एवं हमारे कार्यकर्ता इस वैक्सीन के लिए काफी हद तक लोगों को जागरूक कर रहे हैं ।
साय नेजशपुर जिला अस्पताल में हुए व्यापक भ्रष्टाचार के मामले में अब कार्यवाही को लेकर मोर्चा खोल दिया है।उन्होंने सत्तादल के नेताओं पर सीधा सवाल उठाते हुए कहा है कि पिछले एक हफ्ते से भ्रष्टाचार का मुद्दा मीडिया की सुर्खियों में है इसके बावजूद अब तक सत्ता में बैठे नेताओं ने कार्यवाही को लेकर कोई पहल नहीं की है।उनकी चुप्पी से भ्रष्टाचार को संरक्षण मिलने की बात उन्होंने कही।
सांसद गोमती साय ने अपने निवास में पत्रकारों से कहा कि जो अधिकारी कर्मचारी जशपुर के भोले भाले लोगों के साथ उनके स्वास्थ्य को लेकर गलत काम कर रहे हैं उन्हें तत्काल हटाया जाना चाहिए।उन्होंने सीधे व साफ शब्दों में कहा कि उक्त मामले में लीपापोती का कार्य बिल्कुल न करें तत्काल सीएस व आरएमओ को हटाएं और मामले में कड़ी जांच करें अन्यथा वे जिला मुख्यालय में जाकर हल्ला बोलेंगी।
पत्थलगांव शहर की मुख्य सड़क के बारे में पत्रकारों ने बताया कि शहर की सड़क हर बार बारिश में गड्ढों में तब्दील हो जाती है जिसको लेकर विभाग के कर्मचारी पेच रिपेयरिंग के नाम से लाखों रुपए की बंदरबांट कर देते हैं इसके लिए पत्रकारों ने शहर की सड़क सीमेंटेड बनाने की बात कही जिस पर उन्होंने इसके लिए एन एच के उच्चाधिकारियों से बात करने की बात कही एवं सुझाव को प्राथमिकता से पूरी करने की बात कही।आज प्रेस वार्ता में जशपुर जिले के सभी पत्रकार मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button