सीबीआई का नया चीफ ? पीएम मोदी, सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस और नेता प्रतिपक्ष की बैठक आज
देश की शीर्ष जांच एजेंसी केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के अगले प्रमुख का चयन करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली समिति आज बैठक करेगी। उच्चाधिकार प्राप्त इस समिति में सुप्रीम कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश एनवी रमन्ना और विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी शामिल होंगे। सूत्रों क कहना है कि इस पद के लिए साल 1984, 1985 और 1986 के अधिकारियों के नामों पर विचार होगा। हालांकि, इस पद की दौड़ में राकेश अस्थाना, वाईसी मोदी और सुबोध जायसवाल का नाम आगे चल रहा है।
PM मोदी की अगुवाई वाली समिति आज चुनेगी सीबीआई का नया प्रमुख
अभी सीबीआई के अपर निदेशक प्रवीण सिन्हा फिलहाल जांच एजेंसी के कार्यवाहक प्रमुख का कार्यभार संभाल रहे हैं। राकेश अस्थाना के साथ हुए विवाद के बाद सरकार ने तत्कालीन निदेशक आलोक वर्मा को हटा दिया था। इसके बाद ऋषि कुमार शुक्ला को चार फरवरी 2019 को सीबीआई का निदेशक बनाया गया। सुबोध जायसवाल 1985 बैच के अधिकारी हैं। अभी उनकी तैनाती डीजी साईआईएसएफ पद पर है जबकि 1984 बैच के अधिकारी राकेश अस्थाना डीजी, बीएसएफ के रूप में तैनात हैं।
दौड़ में हैं कई नाम
वाईसी मोदी 1984 बैच के अधिकारी हैं, वह एनआईए चीफ के रूप में तैनात हैं। 1985 बैच के अधिकारी एसएस देसवाल आईटीबीपी के डीजी पद पर तैनात हैं। बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक एचसी अवस्थी पर भी इस पद के लिए दौड़ में हैं। अवस्थी 1985 बैच के ऑफिसर हैं। गत फरवरी से जांच एजेंसी के प्रमुख का पद रिक्त है। शुक्ला गत फरवरी में रिटायर हो गए। इसके बाद सिन्हा को अंतरित प्रमुख बनाया गया।
अप्रैल में होनी थी बैठक
इससे पहले सीबीआई के नए प्रमुख के चुनाव के लिए यह बैठक अप्रैल में होनी थी लेकिन विपक्ष के नेता चौधरी ने बंगाल चुनाव प्रचार को लेकर बैठक में उपस्थित होने पर अपनी असमर्थता जाहिर की जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने यह बैठक दो मई के बाद करने का सुझाव दिया था।