छत्तीसगढ़जशपुरराज्यसरगुजा संभाग
ब्रेकिंग न्यूज कुनकुरी/ बगीचा:-बगीचा के युवती के कोरोनो पॉजिटिव पाने के बाद उसका पति भी पाया गया कोरोना पॉजिटिव
कुनकुरी/बगीचा जशपुर जिले में युवती के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद,सूत्रों के द्वारा खबर आ रही है कि पत्नि के बाद पति का रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आया हैं।दोनो पति पत्नि कुछ दिन पहले मुम्बई से स वापस अपने गांव बगीचा लौटे थे।दोनो को बगीचा के पंडरीपानी क्योरोण्टाईंन सेंटर में रखा गया था।आज सबसे पहले पत्नि का रिपोर्ट पीजिटिव बाद में दूसरी रिपोर्ट में 21 वर्षीय महिला का पति का भी रिपोर्ट पॉजिटिव आया ।जशपुर जिले में अब कोरोना वायरस के 3 मरीज हो गए है।हांलाकि इन सबके बाद भी शासन द्वारा प्रदेश के वर्गीकृत जिलो में जशपुर ग्रीन जोन में है।खबर अब चिंतनीय हो गई है जिसके बाद जशपुर वासियों को सावधानी बरतने की की जकरूरत है इस वैश्विक काल मे।