सूरजपुर

दुरुस्त अंचल बिहारपुर में चल रहे विकास कार्यों का संसदीय सचिव ने किया निरीक्षण । अधिकारियों को गुणवक्तापूर्ण निर्माण कराने के दिये निर्देश

हेमेंद्र गुर्जर ओड़गी- संसदीय सचिव व भटगावँ विधायक पारसनाथ राजवाड़े दुरुस्त अंचल बिहारपुर पहुंचे, जहां क्षेत्र में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण किया । विदित हो कि ओड़गी विकासखण्ड के चांदनी बिहारपुर दुर्गम वनांचल क्षेत्र है जो विकास कार्यों से वर्षों से पिछड़ा रहा है। जिसके विकास के लिए यहां के ग्रामीणों ने कई मर्तबा भाजपा के पूर्वर्ती सरकार का ध्यान आकर्षित कराया परन्तु उस समय के तत्कालिक भाजपा सरकार के द्वारा लगातार इस क्षेत्र का उपेक्षा किया गया। वर्तमान समय मे कांग्रेस के क्षेत्रीय विधायक एवं छ.ग.शासन के संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े के द्वारा यहां के ग्रामीणों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए विभिन्न विकास कार्यों का सौगात क्षेत्रवासियों को दिया है। संसदीय सचिव ने जिन विकास कार्यों की सौगात दी है उनमें बिहारपुर मार्ग में करौटी के पास घाट कठिन कार्य, बैजनपाठ में खोहिर घाट कटिंग कार्य तथा बिहारपुर मे कॉलेज भवन निर्माण कार्य सामिल है जिसका निरीक्षण करने श्री राजवाड़े क्षेत्र में पहुंचे थे। पार्टी कार्यकर्ताओं के बताए अनुसार कुछ माह पूर्व प्रदेश के ग्रामीण विकास व पंचायत मंत्री टी.एस. सिंह देव के द्वारा बैजनपाठ का दौरा किया गया था और उक्त क्षेत्र के स्थानीय समस्या से अवगत होते हुए हर संभव मदद हेतु जिला प्रशासन को निर्देशित किया था। जिस निर्देशन के पालनार्थ में जिला प्रशासन द्वारा क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्य संचालित किए जा रहे हैं जिसका प्रत्यक्ष अवलोकन संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े के द्वारा किया गया । तथा संबंधित अधिकारी कर्मचारियों को निर्धारित समयावधि में उक्त निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण करने हेतु निर्देशित किया । इस निरीक्षण के दौरान मंदेश गुर्जर, लवकेश गुर्जर,रनसाय सिंह, राम नरेश यादव सहित विभागीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button