दंतेवाड़ा
नक्सलियों के गढ़ में जवानों ने महिला नक्सली का स्मारक किया ध्वस्त देखें वीडियो
दंतेवाड़ा जिले में जवानों ने महिला नक्सली संविदा का स्मारक इन्द्रावती नदी के उस पार कुर्सीगबहार के पास सर्चिंग के दौरान ध्वस्त कर दिया। बारसूर थानाक्षेत्र के अंतर्गत इन्द्रावती नदी के पार इस कार्यवाही को जवानों ने अंजाम दिया है।
दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने ध्वस्त स्मारक की तस्वीर जारी करते हुए कहा कि संविदा को 2016 में मुठभेड़ में मार गिराया गया था. इन्द्रावती के उस पार भी अब हमारे जवानों की धमक बढ़ गयी है। जल्द ही इन्द्रावती के उस पार बसे ग्रामीणों को भी हम नक्सलियों से भयमुक्त करने में कामयाबी हासिल करेंगे।