बंगाल में बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ हुए बर्बरता को लेकर OBC जिला अध्यक्ष ने हाथ में काली पट्टी बांध तख्ता लेकर घर के सामने किया विरोध प्रदर्शन
पश्चिम बंगाल में चुनाव संपन्न होते हैं बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ हुए बर्बरता तथा बीजेपी कार्यालय को आग के हवाले कर दिया गया जिसे लेकर केंद्रीय भाजपा नेतृत्व के आव्हान पर OBC जिला सरगुजा अध्यक्ष राजेंद्र जयसवाल ने 5 मई दिन बुधवार को घर के सामने लॉकडाउन नियमों का पालन करते हुए हाथ में काला पट्टी बांध तख्ता लेकर विरोध प्रदर्शन करते हुए बंगाल के मुख्यमंत्री के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए ओबीसी जिला अध्यक्ष राजेंद्र जयसवाल के द्वारा बताया गया कि चुनाव संपन्न होने के बाद टीएमसी के कार्यकर्ताओं के द्वारा बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट करते हुए बीजेपी महिला कार्यकर्ताओं के साथ बलात्कार की घटनाओं को अंजाम देते हुए बीजेपी कार्यालय को आग के हवाले कर दिया गया। जो कि एक दुखद घटना है। आज केंद्रीय भाजपा नेतृत्व के आह्वान पर पूरे देश में भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओ के द्वारा लॉकडाउन नियमों का पालन करते हुए हाथ में काला पट्टी बांध तख्ता लेकर घर के सामने एक दिवसीय विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। और उन्होंने कहा कि बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ टीएमसी के कार्यकर्ताओं के द्वारा जो घटना की गई हैं उनके ऊपर सख्त कार्यवाही करने की मांग की गई है।