कोविड-19 टीकाकरण के दौरान स्वास्थ्य कर्मियों के साथ मारपीट कर वैक्सीन छीनने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
कोविड-19 टीकाकरण के लिए गए स्वास्थ्य कर्मियों के साथ मारपीट और गाली गलौज करने वाले दो युवकों को उदयपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है प्राप्त जानकारी के मुताबिक दिनांक 03/05/ 2021 को उदयपुर जनपद के ग्राम पंचायत कवलगिरी में कोविड-19 टीकाकरण कैंप लगाया गया था इस दौरान दोपहर 2:30 से 3:00 के बीच गांव के दो युवक दिवाकर सिंह पिता जगन्नाथ उम्र 38 वर्ष मुनेश्वर पैकरा उम्र 35 वर्ष टीकाकरण केन्द्र स्थल ग्राम पंचायत भवन कवलगिरी पहुंचे और मौके पर मौजूद आरएचओ जयकरण पैकरा सीएचओ तीजो सिंह सेकंड एनएम विष्णु महंत मितानिन लीलावती पार्वती उर्मिला को गाली गलौज करते हुए कहने लगे आप लोग टीका किसके आदेश से टीका लगा रहे हैं अगर कोई व्यक्ति इस टीकाकरण की वजह से मर जाएगा तो उसके जिम्मेदारी आप लोग लेंगे क्या ऐसा कहते हुए उनके द्वारा वैक्सिन कैरियर तथा रजिस्टर को छीनने लगे तथा एक एम्पुल वैक्सीन जो बाहर लोगों को लगाने के लिए रखा हुआ था उसे छीन कर अपने पास रख लिया तथा वैक्सीन कैरियर को पटकने की कोशिश करने लगे थे जिसे स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा रोका गया । इस पर दोनों लोगों ने नाराज होकर माँ बहन की गन्दी गन्दी गाली देते हुए और लोगों से लाठी डंडा लेकर आओ कहने लगे मामले को बढ़ते हुए देख स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा घटना की सूचना उदयपुर बीएमओ को दी गई। बीएमओ के द्वारा उदयपुर थाने को सूचना दी गई । तत्काल 112 की टीम को मौके पर भेजा गया जहां एक आरोपी मुनेश्वर राम को मौके से पकड़ कर थाने ले आया गया तथा दूसरा व्यक्ति दिवाकर सिंह मौके से फरार हो गया था उसे भी रात को 8 बजे के करीब उदयपुर पुलिस द्वारा पकड़ कर हिरासत में ले लिया गया। घटना के संबंध में स्वास्थ्य कर्मियों की शिकायत पर देर शाम उदयपुर पुलिस द्वारा अपराध पंजीबद्ध कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।