पुलिस ने हत्या के आरोपी युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा जेल, जमीन विवाद को लेकर दमाद ने की थी चाचा ससुर की हत्या
लखनपुर पुलिस ने अमगसी में पुराने जमीन विवाद को लेकर हुए हत्या के मामले में आरोपी युवक को धारा 302 के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जय मंगल कवर पिता प्रेम प्रशाद कवर बांकीपुर मुड़ापारा थाना गांधीनगर निवासी ने ग्राम अमगसी में पुराने जमीन विवाद को लेकर घर में सोए चाचा ससुर राम केश्वर पिता सहदेव के सिर में हावड़ा से प्रहार कर दिया जिससे सर में गंभीर चोटें आए परिवारजनों के द्वारा आनन-फानन में प्राथमिक उपचार के लिए लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर किया जहां उपचार के दौरान राम केश्वर पिता सहदेव की मौत हो गई। मेडिकल कॉलेज अस्पताल में शव का पीएम करा परिजनों को सौंपा गया। साथ ही मर्ग डायरी पुलिस सहायता केंद्र मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर के द्वारा लखनपुर थाना लाकर पेश किया गया मर्ग क्रमांक 40/2021 धारा 174 जा. फौ, कायम कर मृतक के परिजनों उमाशंकर सिंह और गब्बर सिंह को थाना तलब किया गया उपस्थित होकर उन्होंने घटना के संबंध में पूछताछ में बताया कि जय मंगल पिता प्रेम प्रसाद द्वारा पुराने जमीन विवाद को लेकर रात में घर में सोए राम केश्वर सिंह सहदेव सिर में प्रहार कर दिया गंभीर चोट लगने से अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई लखनपुर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध कृत्य धारा 302 के तहत अपराध पंजीबद्ध करते हुए आरोपी जय मंगल कवर पिता प्रेम प्रसाद कवर उम्र 35 वर्ष बांकीपुर मुड़ापारा थाना गांधीनगर जिला सरगुजा निवासी को समक्ष गवाह विधिवत गिरफ्तार कर 3 मई को 2:20 बजे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है इस पूरी कार्यवाही में लखनपुर थाना प्रभारी शिशिरकांत सिंह, प्रधान आरक्षक इंद्रदेव भगत, दिल बोधन सिंह पोर्ते, अरुण दुबे, आरक्षक अजय शर्मा ,दशरथ राजवाड़े, रविंद्र साहू ,शेषनाथ श्याम , राजकुमार साहू, दिलसुख लकड़ा,पैमासी राम सहित अन्य आरक्षक सक्रिय रहे।