तमता के बालाझार मे कोरवा ने अपनी दादी को लात-मुक्के से मार कर की हत्या बीच-बचाव करने सामने आई दादी कोअपनी जान से धोना पड़ा हाथ
मुकेश अग्रवाल पत्थलगांव । पत्थलगांव में आज तमता के बालाझार ग्राम के चिमटापानी में पहाड़ी कोरवा राजकुमार ने अपनी 70 साल की दादी को लात मुक्के से मार कर हत्या कर दी गई। मामला इस प्रकार है कि बाला झार गांव के चिमटा पानी में राजकुमार कोरवा अपनी पत्नी से खाने में मछली की कमी को लेकर पत्नी की पिटाई वह लड़ाई झगड़ा कर रहा था जिसको देखकर उसकी बूढ़ी दादी फुलमेत कोरवा बीच-बचाव करने आई थी जिसका बीच-बचाव करना उसकी दादी को महंगा पड़ गया राजकुमार कोरवा लात मारते हुए दरवाजे की चौखट पर उसका सिर टकरा दिया जिससे मौके पर ही 70 साल की फूलमेत कोरवा ने दम तोड़ दिया पुलिस को सूचना मिलने पर तत्काल ही पुलिस चिमटापानी गांव पहुंची जहां आरोपी को धारा 302 के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है ।पत्थलगांव टीआई संतलाल आयाम ने बताया कि आरोपी शराब सेवन का आदी था उसे मौके पर से ही गिरफ्तार कर लिया गया है एवं जेल की सलाखों के पीछे भेजने की कार्यवाही चल रही है।